script

चाइना ओपन से बाहर हुई साइना नेहवाल

Published: Sep 18, 2019 01:50:01 pm

Submitted by:

Manoj Sharma Sports

थाई खिलाड़ी के सामने साइना ने 44 मिनट में ही डाले हथियार।

saina_nehwal_lost_her_match.jpg

चीन। भारतीय महिला बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल चाइना ओपन विश्व टूर सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। सायना को महिला युगल वर्ग के पहले दौर में थाईलैंड की बुसानन ओंगबाम्रुंगफान के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।

आठवीं सीड वाली साइना को बैडमिंटन वर्ल्ड रैंकिंग में 8वें नंबर की बुसानन ने सीधे सेटों में 21-10, 21-17 से शिकस्त दी। दोनों खिलाड़ियों के बीच ओलम्पिक खेल केंद्र शिनचेंग जिमनेजियम में खेला गया यह मुकाबला केवल 44 मिनट तक चला।

यह भी पढ़ेंः भारत को अंडर-19 एशिया कप जीत के हीरो अथर्व की लग गई लॉटरी

साइना मुकाबले में शुरुआत से ही थाईलैंड के खिलाड़ी के सामने मुश्किल में नजर आईं और अपनी लय पाने में कामयाब नहीं हो पाई और अंत तक संघर्ष ही करती रही।

हालांकि इससे पहले चाइना ओपन में साइना का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा है। 2014 में उन्होंने इस टूर्नामेंट का खिताब जीता था और उसके अगले साल यानि 2016 में भी वे फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही थी।

ट्रेंडिंग वीडियो