अन्य खेल

2020 टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा नहीं लेगी कनाडा की टीम, कोरोना की वजह से लिया फैसला

Highlight
– कनाडा ने अपनी टीम को भेजने से किया इनकार
– कनाडा ओलंपिक समिति ने लिया फैसला
– इसी साल जुलाई में आयोजित होना हैं ओलंपिक गेम्स

नई दिल्लीMar 23, 2020 / 08:44 am

Kapil Tiwari

2020 Tokyo Olympic games

टोरंटो। 2020 टोक्यो ओलंपिक ( 2020 Tokyo Olympic ) के आयोजन को लेकर लगातार असंमजस की स्थिति चल रही है। इंटरनेशनल ओलंपिक संघ ( International Olympic Games ) पर खेलों के आयोजन को रद्द किए जाने का दबाव लगातार पड़ रहा है। ऐसे में कनाडा ने ओलंपिक गेम्स में अपने टीम को नहीं भेजने का फैसला किया है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कनाडा ओलंपिक कमेटी ने ये फैसला किया है कि वो टोक्यो ओलंपिक में अपने देश की टीम को नहीं भेजेंगे।

रियल मेड्रिड के पूर्व अध्यक्ष लोरेंजो सांज की कोरोना से मौत, 8 दिन से था बुखार

इसी साल जुलाई में होने हैं ओलंपिक गेम्स

इंटरनेशनल ओलंपिक संघ ( IOC) के लिए ये वाकई बहुत बड़ा झटका है। आपको बता दें कि ओलंपिक गेम्स का आयोजन इसी साल जुलाई में होना है, लेकिन कोरोना के खतरे को देखते हुए खेलों के आयोजन पर लगातार खतरा मंडरा रहा है। कनाडा ओलिंपिक कमेटी और पैरालिंपिक कमेटी ने इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी और इंटरनेशनल पैरालिंपिक कमेटी को एक साल के लिए इन खेलों को स्‍थगित करने के लिए कहा था, लेकिन अभी तक इसको लेकर कोई फैसला नहीं किया गया। हालांकि IOC पर खेलों के आयोजन को रद्द करने का दबाव काफी बढ़ चुका है और इसको लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

आपको बता दें कि वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस की वजह से करीब 13000 लोगों की मौत अभी तक हो चुकी है।

Home / Sports / Other Sports / 2020 टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा नहीं लेगी कनाडा की टीम, कोरोना की वजह से लिया फैसला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.