अन्य खेल

कनाडा का ओलंपिक धावक समुद्र में डूबा

डॉन्ड्रे बर्नाबी 3कैरेबियाई द्वीप सेंट किट्स में शुक्रवार को एक अभ्यास सत्र के दौरान डूब गए

Mar 28, 2015 / 03:21 pm

शक्ति सिंह

ओटावा। कनाडा के ओलंपिक धावक डॉन्ड्रे बर्नाबी (400 मीटर) कैरेबियाई द्वीप सेंट किट्स में शुक्रवार को एक अभ्यास सत्र के दौरान डूब गए। एथलेटिक्स कनाडा की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि समुद्र में तेज लहरों के बीच 24 वर्षीय बर्नाबी अपना नियंत्रण खो बैठे। वह अपनी टीम के अन्य साथियों के साथ तैराकी कर रहे थे।

बर्नाबी ने लंदन में 2012 में हुए ओलंपिक खेलों और पिछले साल ग्लासगो में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लिया था। एथलेटिक्स कनाडा के मुख्य कार्यकारी रॉब गाइ ने इस घटना पर खेद जताते हुए कहा कि यह कनाडा के लिए एक बड़ी क्षति है। 

Home / Sports / Other Sports / कनाडा का ओलंपिक धावक समुद्र में डूबा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.