scriptCWG 2018 : 74000 का सामान तोड़ आए भारतीय एथलीट्स, अब चुकाने होंगे पैसे | Patrika News

CWG 2018 : 74000 का सामान तोड़ आए भारतीय एथलीट्स, अब चुकाने होंगे पैसे

locationनई दिल्लीPublished: Jul 28, 2018 05:09:43 pm

Submitted by:

Prabhanshu Ranjan

दरअसल इस साल ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हुए कॉमलवेल्थ गेम्स 2018 के आयोजनकर्ताओं ने IOA को 74,000 हजार रुपए जमा करने का निर्देश दिया है।
 

CWG 2018: ndian athletes destroyed 74,000 goods now have to pay

CWG 2018 : 74000 का सामान तोड़ आए भारतीय एथलीट्स, अब चुकाने होंगे पैसे

नई दिल्ली । राष्ट्रमंडल खेलों में भारत ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया था । भारतीय एथलीटों ने अपना दमदार प्रदर्शन दिखाते हुए 26 स्वर्ण, 20 रजत और 20 कांस्य पदक सहित 66 पदक हासिल किए थे । मेडल टैली में भारत तीसरे स्थान पर रहा जबकि 198 पदकों साथ मेज़बान ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर । लेकिन अब भारतीयों के लिए एक शर्मिंदगी वाला वाकिया सामने आया है। दरअसल भारतीय ओलंपिक संघ यानी आईओए ने बास्केटबाल, हॉकी और एथलेटिक्स समेत तमाम खेलों की नेशनल फेडरेशंस से उस बिल में उनके हिस्से की रकम चुकाने को कहा है जो कॉमनवेल्थ गेम्स के खेलगांव में खिलाड़ियों और अधिकारियों द्वारा किये गए नुकसान की भरपाई के लिये आईओए को भेजा गया है।


जुर्माने के साथ चेतावनी
भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) ने देश की अलग-अलग राष्ट्रीय खेल फेडरेशन से उनके हिस्से के 59,662 रुपए जमा करने का निर्देश दिया है। दरअसल इस साल ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हुए कॉमलवेल्थ गेम्स 2018 के आयोजनकर्ताओं ने IOA को 74,000 हजार रुपए जमा करने का निर्देश दिया है। IOA अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने एक ईमेल के जरिए महासचिव से कहा कि वो नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन (NSF) से खेलों में नुकसान की भरपाई के लिए रकम वसूलें। इसके साथ ही मजबूती से सभी खिलाड़ियों को आगाह करें कि भविष्य में वो ऐसा कभी ना करें । साथ ही सभी खिलाड़ी एशियन गेम्स पर अपना ध्यान लगाएं। खिलाड़ी भविष्य में होने वाले सभी खेलों में बेहतर करने की कोशिश पर ध्यान दें।

ईमेल में नुकसान का विवरण
IOA द्वारा भेजे गए ईमेल में अनुशासन, कमरे की संख्या और दोषी एथलीटों और अधिकारियों के कारण भुगतान की गई राशि का विवरण भी शामिल है। इसमें आठ अलग-अलग खेलों के खिलाड़ी दोषी साबित हुए हैं। ये खिलाड़ी स्क्वैश, पैरा-एथलेटिक्स, टेबल टेनिस, शूटिंग, बास्केटबाल, एथलेटिक्स, वेटलिफ्टिंग और हॉकी के हैं। खबर के मुताबिक सबसे अधिक नुकसान बास्केटबाल के खिलाड़ियों ने किया। इनपर 400 ऑस्ट्रेलियन डॉलर (24,400) भरने होंगे। इसके बाद हॉकी खिलाड़ी (7,854), शूटिंग और वेटलिफ्टिंग (5,100 अलग-अलग), स्क्वैश (3,876) और टेबल टेनिस (2,550) के खिलाड़ी शामिल हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो