scriptडच ओपन का खिताब जीतने वाले लक्ष्य ओलंपिक में स्वर्ण जीतना चाहते हैं | Dutch Open title winners lakshyas aim to win gold at Olympic | Patrika News

डच ओपन का खिताब जीतने वाले लक्ष्य ओलंपिक में स्वर्ण जीतना चाहते हैं

locationनई दिल्लीPublished: Oct 15, 2019 09:35:13 pm

Submitted by:

Mazkoor

लक्ष्य सेन को भारत का सबसे प्रतिभाशाली युवा बैडमिंटन खिलाड़ी माना जा रहा है। वह प्रकाश पादुकोण अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे हैं।

lakshya sen

बीजिंग : सनसनी बनकर उभरे भारत के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने अपना पहला बीडब्लूएफ वर्ल्ड टूर टूर खिताब जीत लिया है। उन्होंने डच ओपन के फाइनल में जापानी खिलाड़ी को हराया। 18 साल के लक्ष्य पहला सेट हार गए थे, लेकिन अंतिम दो सेट में शानदार वापसी कर उन्होंने भारत को एक और उपलब्धि दिला दी।

कई लोगों का जताया आभार

लक्ष्य सेन ने अपना पहला बीडब्लूएफ वर्ल्ड टूर खिताब जीतने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह आगे भी बेहतरीन प्रदर्शन करना जारी रखने की कोशिश करेंगे। एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि अपनी जीत के लिए वह प्रकाश पादुकोण अकादमी, भारतीय बैंडमिंटन एसोसिएशन, भारतीय खेल प्राधिकरण, कोच विमल कुमार, ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट और सभी प्रायोजकों को देते हैं। उन्होंने कहा कि उनका सपना ओलंपिक में गोल्ड जीतना है।

भारत के उभरते सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं लक्ष्य

उत्तराखंड के अल्मोड़ा निवासी लक्ष्य के करियर का यह छठा खिताब है। वह प्रकाश पादुकोण अकादमी में से कोचिंग ले रहे हैं और उन्हें देश का उभरता सबसे प्रतिभाशाली बैडमिंटन खिलाड़ी माना जा रहा है। इससे पहले लक्ष्य एशियाई जूनियर चैंपियनशिप का खिताब जीत चुके हैं। इसके अलावा वह यूथ ओलंपिक में रजत और विश्व जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में कांस्य पदक भी हासिल कर चुके हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो