script

प्रो कबड्डी लीग में इस बार दी जाएगी आठ करोड़ की पुरस्कार राशि

Published: Oct 12, 2019 02:49:24 pm

Submitted by:

Manoj Sharma Sports

लीग की चैम्पियन टीम को दिए जाएंगे तीन करोड़ रुपए

pkl_7.jpeg

नई दिल्ली। प्रो-कबड्डी लीग के सातवें सीजन में टीमों और खिलाड़ियों को पुरस्कार के तौर पर कुल आठ करोड़ रुपए दिए जाएंगे। लीग के सबसे मुश्किल सप्ताह की शुरुआत अहमदाबाद के ट्रांसस्टाडिया में स्थित ईकेए एरेना में होगी।

पुरस्कार की यह राशि अन्य शीर्ष लीगों के बराबर है। प्लेऑफ में पहुंचने वाली सभी टीमों को पुरस्कार में कुछ राशि मिलेगी। लीग की चैम्पियन को तीन करोड़ दिए जाएंगे जबकि फाइनल में पहुंचने वाली टीम को 1.8 करोड़ की राशि दी जाएगी।

यह भी पढ़ेंः भारत के लिए निराशा की ख़बर, विश्व महिला मुक्केबाजी के सेमीफाइनल में हारी मैरी कॉम

तीसरे और चौथे पायदान पर रहने वाली टीम को 90-90 लाख और पांचवें एवं छठे स्थान पर रहने वाली टीम को 45-45 लाख रुपए दिए जाएंगे। बाकी बची पुरस्कार की राशि व्यक्तिगत अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ियों को दी जाएगी।
इस बार प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमें हैं- दबंग दिल्ली, बंगाल वॉरियर्स, हरियाणा स्टीलर्स, यूपी योद्धा, यू मुंम्बा और बेंगलुरू बुल्स।

ट्रेंडिंग वीडियो