मैंने कभी इन बातों पर भरोसा नहीं किया
40 वर्षीय पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि मुझे कभी इन बातों पर विश्वास नहीं हुआ और ईमानदारी से कहूं तो मैं उनसे पूछना भी नहीं चाहता था। मैं जानता था कि वो कैसे टीम बनाते हैं, क्योंकि मैं उनके अधीन प्रशिक्षण ले रहा था और टीम का कप्तान भी था। इसलिए मेरे लिए यह समझना कि वह एक ज्योतिषी का भी उपयोग कर रहे थे, समझ में नहीं आया। मैं ज्योतिष में विश्वास नहीं करता, इसलिए मेरे लिए उनसे इस बारे में नहीं पूछना ज्यादा आसान हो गया। अगर मैं ज्योतिष में विश्वास करता तो शायद मैं उनसे जाकर पूछ लेता।
महासंघ ने लगाए थे आरोप
दिलचस्प बात यह है कि क्रोएशिया के रहने वाले स्टिमैक पर यह आरोप अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने ही लगाए थे। महासंघ ने एक बयान जारी करते हुए कहा था कि स्टिमैक ने टीम चयन के लिए ज्योतिष का सहारा लिया था। महासंघ ने साथ ही स्टिमैक की कोचिंग शैली और रणनीति पर भी सवाल उठाए थे। महासंघ ने फीफा विश्व कप 2026 क्वालिफाइंग में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के बाद इसी साल जून में स्टिमैक को बर्खास्त कर दिया था।
दुनिया के कई खिलाड़ी अंधविश्वासी
भारतीय टीम के पूर्व कोच इगोर स्टिमैक पर अंधविश्वासी होने के आरोप लगे थे लेकिन दुनिया के कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी हैं, जो वास्तव में इस तरह की चीजों को मानते थे।
1. सचिन तेंदुलकर, क्रिकेट
भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हमेशा बायां पैड पहले पहनते थे और हमेशा दायां पैर मैदान के अंदर पहले रखते थे। वह 100 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं।
2. माइकल जॉर्डन, बास्केटबॉल
अमेरिका के महान खिलाड़ी माइकल जॉर्डन मैच के दौरान और खिलाडिय़ों के मुकाबले लंबी शॉट्र्स पहनते थे। उन्होंने शिकागो बुल्स को छह बार एनबीए चैंपियन बनाया। 3. ब्योन बोर्ग, टेनिस
11 ग्रैंड स्लेम जीतने वाले स्वीडन के पूर्व टेनिस खिलाड़ी बोर्ग दाढ़ी बढ़ाकर और एक ही शर्ट पहनकर विम्लडन में उतरते थे। उन्होंने 1976 से 1980 तक यहां पांच खिताब जीते।
4. क्रिस्टियानो रोनाल्डो, फुटबॉल
पुर्तगाल के दिग्गज खिलाड़ी रोनाल्डो मैदान के अंदर दायां पैर रखकर प्रवेश करते हैं। दरअसल, यह पुर्तगाल संस्कृति हैं, एंट्रा कॉम ए डिरेता, जिसका अर्थ है, दाईं और से प्रवेश करना।