अन्य खेल

नहीं रहे पूर्व विश्व चैंपियन मुक्केबाज लेविस

गयाना के पूर्व
विश्व चैम्पियन मुक्केबाज एंड्रू लेविस का एक सड़क दुर्घटना के बाद सोमवार को निधन
हो गया

May 05, 2015 / 10:08 pm

सुभेश शर्मा

Boxer Lewis

जॉर्जटाउन। गयाना के पूर्व विश्व चैम्पियन मुक्केबाज एंड्रू लेविस का एक सड़क दुर्घटना के बाद सोमवार को निधन हो गया। समाचार एजेंसी सीएमसी ने विभिन्न मीडिया रपटों के अनुसार बताया कि 44 वर्षीय लेविस ईस्ट बैंक डेमेरारा में मोटरसाइकिल से जा रहे थे कि उन्होंने विपरीत दिशा से आ रही एक कार में टक्कर मार दी। दुर्घटना में लेविस के सर और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आईं तथा अस्पताल में उपचार के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। लेविस 1992 में बार्सिलोना में हुए ओलम्पिक में हिस्सा ले चुके हैं तथा 1993 में उन्होंने पेशेवर मुक्केबाजी में कदम रखा।

इसके आठ वर्षो बाद लेविस ने अमेरिका के जेम्स पेज को हराकर डब्ल्यूबीए विश्व चैम्पियनशिप में वेल्टरवेट स्पर्धा का खिताब जीता। इसके बाद वह लैरी मार्क्स के खिलाफ अपने खिताब का बचाव करने में भी सफल रहे और लगातार दूसरी बार विश्व चैम्पियन बने। हालांकि तीसरी बार खिताबी मुकाबले में वह निकारागुआ के रिकार्डो मायोर्गा से हार गए और इसके साथ ही उन्होंने मुक्केबाजी से संन्यास ले लिया।

Home / Sports / Other Sports / नहीं रहे पूर्व विश्व चैंपियन मुक्केबाज लेविस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.