scriptMRF Motor sports : गिल छठी बार बने आईएनआरसी चैम्पियन | Gaurav Gill became INRC champion for the sixth time in MRF motor sport | Patrika News

MRF Motor sports : गिल छठी बार बने आईएनआरसी चैम्पियन

locationनई दिल्लीPublished: Dec 17, 2018 12:52:35 pm

Submitted by:

Siddharth Rai

तीन बार के एपीआरसी चैम्पियन अपने सहचालक मुसा शेरिफ के साथ शानदार फॉर्म में थे। उन्होंने इस एमआरएफ आईएनआरसी 2018 के पांचवें और आखिरी राउंड, पॉपूलर रैली में सात स्टेज जीतीं जबकि दो स्टेज में दूसरे स्थान पर रहे।

MRF

MRF Motor sports : गिल छठी बार बने आईएनआरसी चैम्पियन

नई दिल्ली। महिंद्रा एडवेंचर के गौरव गिल ने रविवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना छठा एमआरएफ एफएमएससीआई नेशनल रैली चैम्पियनशिप खिताब जीत लिया है। तीन बार के एपीआरसी चैम्पियन अपने सहचालक मुसा शेरिफ के साथ शानदार फॉर्म में थे। उन्होंने इस एमआरएफ आईएनआरसी 2018 के पांचवें और आखिरी राउंड, पॉपूलर रैली में सात स्टेज जीतीं जबकि दो स्टेज में दूसरे स्थान पर रहे।
केरल की खूबसूरत वादियों में अपनी टीम के ही अमृतजीत घोष (61) से एक अंक की बढ़त लेकर उतरे गिल को यहां सावधान रहना था।उन्होंने धीमी शुरूआत की और शुरूआती दो स्टेज पर दूसरा स्थान हासिल किया। इसके बाद स्थानीय खिलाड़ी मुसा के मार्गदशन से उन्होंने कुछ सुधार किए और अगली पांच स्टेज अपने नाम कीं।जीतने के बाद गिल ने कहा- हमारे लिए यह साल काफी मुश्किल था। खासकर आखिरी में जहां कुछ तकनीकी परेशानियों से हमें दिक्कत हुई। यह चीज हालांकि हमारे नियंत्रण में नहीं है।
उन्होंने कहा- कोच्चि सबसे मुश्किल था, क्योंकि यहां के रास्ते सकरे लेकिन तेज हैं। कुछ जगह सड़कें टूटी हुई भी थीं। हमें दूसरों से आगे रहने के लिए अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ी।अमृताजीत पहले चार राउंड में पिछड़ने के बाद बढ़त लेने में सफल रहे थे लेकिन वह एन-1 नियम (राउंड में सबसे कम अंकों को चैम्पियनशिप में शामिल नहीं किया जाता) के कारण दूसरे स्थान पर आ गए। उन्हें अपनी टीम के साथी को पीछे करने के लिए कुछ अतिरिक्त करने की जरूरत थी। उन्होंने अश्विन नायक के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ दिया लेकिन वह जीत हासिल नहीं कर पाए।
अमृतजीत ने कहा- पिछले साल की तुलना में यह हमारे लिए अच्छा साल रहा। यह चैम्पियनशिप दिन-प्रतिदिन ज्यादा प्रतिस्पर्धी होती जा रही है। सीजन की शुरूआत शानदार थी, लेकिन चिकमागलुर में हमें परेशानी हुई और साथ ही हमें रैली से पहले परिक्षण न करने का नुकसान भी उठाना पड़ा। साथ ही कोच्चि में गलत सेटअप से भी हमें नुकसान हुआ। आईएनआरसी 2 में आर्का मोटरस्पोटर्स के कर्णा कादुर और निखिल विट्टल पाल तीसरे स्थान पर रहे और इसी के साथ उन्होंने महिंद्रा एडवेंचर में तीसरा स्थान हासिल किया। कादुर ने हालांकि आईएनआरसी 2 का खिताब पिछेल राउंड में जीता था।
पॉपुलर रैली परिणाम –

ओवरऑल – आईएनआरसी

1 गौरव गिल/मुसा शेरिफ (टीम महिंद्रा एडवेंचर; 01: 29: 58.9)

2 यूनुस इलियास/हरीश केएन (रेस कॉन्सेप्ट्स मोटरस्पोर्ट; 01: 30: 33.1)

3 कर्ण कादूर/निखिल वी पाई (अर्का मोटरस्पोर्ट्स; 01: 30: 54.4)
आईएनआरसी-1

1 गौरव गिल/मुसा शेरिफ (टीम महिंद्रा एडवेंचर; 01: 29: 58.9)

2 सिरीश चंद्रन/एए रग्नेकर (सिरीश चंद्रन; 01: 31: 17.1)

3 अमित्रीत घोष/अश्विन नायक (टीम महिंद्रा एडवेंचर; 01: 31: 51.6)

आईएनआरसी-2
1 यूनुस इलियास/हरीश केएन (रेस कॉन्सेप्ट्स मोटरस्पोर्ट; 01: 30: 33.1)

2 कर्ण कादूर/निखिल विट्टल पाई (अर्का मोटरस्पोर्ट्स; 01: 30: 54.4)

3 फाल्गुना उर्स/श्रीकांत जीएम (स्नैप रेसिंग; 01: 33: 00.4)

आईएनआरसी-3

1 डीन मस्करेनहास/श्रुप्था पाडिवाल (01: 33: 07.9)
2 फैबिद अहमर/सनाट जी (चेतेनाद स्पोटिर्ंग; 01: 34: 47.4)

3 दारीयस एन श्रॉफ/ शाहिद सलमान (01: 35: 20.6)

एफएमएससीआई 2डब्ल्यूडी कप

1 विक्रम गौड़ा/सुधींद्र बीजी (विक्रम गौड़ा; 01: 39: 08.9)

2 सूरज थॉमस/सोब (सूरज थॉमस; 01: 40: 57.8)
3 लालूसानेन पोंगेनेर/अमृथ (अमृथ; 01: 41: 33.4)

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो