scriptभारतीय हॉकी टीम का गोल्‍ड के सपने के साथ टूटा करोड़ों फैंस का दिल, जानें ब्रांज के लिए स्‍पेन से कब होगी भिड़ंत | germany beat india hockey team in semi finals paris olympics 2024 know when india vs spain match for bronze | Patrika News
अन्य खेल

भारतीय हॉकी टीम का गोल्‍ड के सपने के साथ टूटा करोड़ों फैंस का दिल, जानें ब्रांज के लिए स्‍पेन से कब होगी भिड़ंत

Germany vs India Hockey semi finals: पेरिस ओलंपिक 2024 सेमीफाइनल में मंगलवार रात भारतीय टीम शुरुआती 7वें मिनट में ही बढ़त बनाने के बावजूद 3-2 से हार गई। अब भारतीय हॉकी टीम का कांस्‍य पदक लिए मुकाबला गुरुवार 8 अगस्‍त को स्‍पेन से होगा।

नई दिल्लीAug 07, 2024 / 08:05 am

lokesh verma

India vs Germany Olympics Hockey Semifinal
Germany vs India Hockey semi finals: भारतीय हॉकी टीम का 44 साल बाद ओलंपिक में गोल्‍ड मेडल जीतने का सपना चकनाचूर हो गया है तो इसके साथ ही करोड़ों भारतीय फैंस का दिल भी टूट गया है। पेरिस ओलंपिक 2024 सेमीफाइनल में मंगलवार रात भारतीय टीम शुरुआती 7वें मिनट में ही बढ़त बनाने के बावजूद 3-2 से हार गई। अब भारतीय हॉकी टीम का कांस्‍य पदक लिए मुकाबला गुरुवार 8 अगस्‍त को स्‍पेन से होगा। ये मैच भारतीय समयानुसार, 5.30 बजे से खेला जाएगा।

पहले क्‍वार्टर भारत आगे

भारतीय टीम ने जर्मनी के खिलाफ सेमीफाइनल में शुरुआत से ही अटैक करते हुए पहले तीन मिनट में तीन पेनाल्टी कॉर्नर बनाए, लेकिन कोई गोल नहीं हो सका। इसके बाद 7वें मिनट में फिर भारत को पेनाल्टी कॉर्नर मिला और भारत ने मौके का फायदा उठाते हुए पहला गोल दाग दिया। पहले क्‍वार्टर तक भारत ने 1-0 से बढ़त बनाए रखी।

जर्मनी ने दूसरे क्वार्टर में दागे 2 गोल

जर्मनी ने दूसरे क्वार्टर के तीसरे मिनट पेनाल्टी कॉर्नर के जरिये पहला गोल करते हुए स्‍कोर को 1-1 कर दिया। इसके बाद उसने 12वें मिनट में पेनाल्टी स्ट्रोक बनाया और गोल दागते हुए 2-1 की बढ़त बना ली। इसके बाद तीसरे क्‍वार्टर के 6वें मिनट में भारत ने 10वां पेनाल्टी कॉर्नर बनाया और उसे गोल में बदलते हुए स्‍कोर को 2-2 की बराबरी पर ला खड़ा किया।

जर्मनी ने 3-2 से जीता मुकाबला

चौथे क्वार्टर में दोनों ही टीमों ने अटैक किया, लगातार एक-दूसरे पर हमले किए। जर्मनी को मैच के 54वें मिनट में सफलता मिली और तीसरा गोल दागते हुए 3-2 की बढ़त बना ली। मैच में तीन मिनट बाकी रहने पर गोलकीपर पीआर श्रीजेश को मैदान से बाहर चले गए। इसी बीच जर्मनी को पीसी मिल गया, भारतीय प्‍लेयर्स ने बिना गोलकीपर के ही पीसी को बचा लिया। अंत में जर्मनी ने 3-2 से मैच जीत लिया है।

Hindi News/ Sports / Other Sports / भारतीय हॉकी टीम का गोल्‍ड के सपने के साथ टूटा करोड़ों फैंस का दिल, जानें ब्रांज के लिए स्‍पेन से कब होगी भिड़ंत

ट्रेंडिंग वीडियो