scriptस्वर्ण पदक खोने का डर भी दिल तोडऩे वाला : बोल्ट | Gold medal loss would be heartbreaking: Usain Bolt | Patrika News

स्वर्ण पदक खोने का डर भी दिल तोडऩे वाला : बोल्ट

Published: Jun 13, 2016 11:51:00 pm

जमैका के फर्राटा धावक उसैन बोल्ट ने सोमवार को कहा कि स्वर्ण पदक गंवाने का डर भी उनके लिए दिल तोडऩे वाला है।

usain bolt

usain bolt

किंग्सटन। तीन बार के ओलम्पिक और विश्व चैम्पियन जमैका के फर्राटा धावक उसैन बोल्ट ने सोमवार को कहा कि स्वर्ण पदक गंवाने का डर भी उनके लिए दिल तोडऩे वाला है। बोल्ट का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब यह कहा जा रहा है कि 2008 के बीजिंग ओलम्पक में 4 गुणा 100 मीटर रिले का स्वर्ण जीतने वाली जमैका की टीम के सदस्य नेस्टा कार्टर ने उस समय प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन किया था। कार्टर डोप टेस्ट में नाकाम हो गए हैं।

बोल्ट ने बीबीसी से कहा, मैं इस हालातसे खुश नहीं हूं। चार साल तक आप पदक जीतने के लिए मेहनत करते हैं और चैम्पियन बनने का प्रयास करते हैं लेकिन अचानक आपके लिए हालात बदल जाते हैं। ऐसे में मुझे अपने पदक वापस करने होंगे।

बोल्ट ने रविवार को जमैका में आयोजित रेसर्स मीटर में 9.88 सेकेंड समय के साथ 100 मीटर रेस जीती थी। यह इस साल का उनका दूसरा सबसे तेज समय है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो