scriptमहिला हॉकीः मलेशिया दौरे के भारतीय टीम घोषित | Hockey India has announced Indian women's team for malaysia tour | Patrika News
अन्य खेल

महिला हॉकीः मलेशिया दौरे के भारतीय टीम घोषित

हॉकी इंडिया ने 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की।
अनुभवी खिलाड़ी रानी रामपाल को दिया गया आराम।
दौरे पर पांच मैच खेलेगी भारतीय टीम।

Mar 27, 2019 / 05:35 pm

Mazkoor

Indian women's hockey team

Hockey worldcup : क्वार्टर फाइनल में आज आयरलैंड से भिड़ेगा भारत, दूसरी बार सेमीफाइनल में पहुंचने का होगा लक्ष्य

नई दिल्ली। हॉकी इंडिया ने 4 अप्रैल से शुरू होने वाले मलेशिया दौरे के लिए बुधवार को भारत की 18 सदस्यीय महिला हॉकी टीम की घोषणा कर दी। भारतीय टीम दौरे पर मेजबान मलेशिया के खिलाफ कुआलालम्पुर में पांच मैचों की सीरीज़ खेलेगी।

सविता को टीम की कमान
इस आठ दिवसीय दौरे की कमान गोलकीपर सविता को सौंपी गई है, जबकि दीप ग्रेस एक्का को टीम का उप-कप्तान बनाया है। सविता के साथ ही रजनी को भी टीम में गोलकीपर के रूप चुना गया है। डिफेंस में रजनी के साथ सुशीला चानू और सुनीता लाकरा जैसी अनुभवी खिलाड़ियों को भी टीम में जगह दी गई है।

टीम के मुख्य कोच शोर्ड मरिने ने कहा, “स्पेन दौरे के बाद हम जिन चीजों में सुधार करना चाहते थे, उनमें से एक थी हमारी ‘वन ऑन वन’ डिफेंडिंग और गेंद को इंटरसेप्ट करने के बाद गोल करने के अधिक मौके बनाना। ये दो प्रमुख क्षेत्र हैं जिन पर हम मलेशिया में ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं और हम खिलाड़ियों की व्यक्तिगत स्थिरता पर काम कर रहे हैं। “

अनुभवी रानी रामपाल को दिया गया आराम
रानी रामपाल और नमिता टोपो जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के टीम में न होने पर मरिने ने कहा, “यह युवा खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन अवसर है। इससे, उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा। इसके अलावा चयन के समय हमारे पास अधिक खिलाड़ी उपलब्ध होंगे।”

इस दौर के लिए अनुभवी मिडफील्डर मोनिका की भी टीम में वापसी हुई है। वह चोट के कारण टीम से बाहर थीं।

मलेशिया दौर के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम इस प्रकार है:

गोलकीपर: सविता और रजनी।

डिफेंडर: सलीमा टेटे, सुनीता लकरा, दीप ग्रेस एक्का, रीना खोखर, रश्मिता मिंज और सुशीला चानू पुखरंबम।

मिडफील्डर: मोनिका, करिश्मा यादव, निक्की प्रधान, नेहा गोयल और लिलिमा मिंज।

फारवर्ड: ज्योति, वंदना कटारिया, लालरेमसियामी, नवजोत कौर और नवनीत कौर।

Home / Sports / Other Sports / महिला हॉकीः मलेशिया दौरे के भारतीय टीम घोषित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो