अन्य खेल

विश्वकप जीतने के बाद बेल्जियम टीम ने कहा यह जीत तो सितारों में लिखी थी

नीदरलैंड्स को हराकर पुरुष हॉकी विश्व कप का खिताब जीतने वाली बेल्जियम ने कहा है कि उसकी जीत तय थी। बेल्जियम ने रविवार को नीदरलैंडस को पेनाल्टी शूटआउट में मात देकर पहली बार विश्व विजेता का तमगा हासिल किया।

Dec 17, 2018 / 03:36 pm

Prabhanshu Ranjan

विश्वकप जीतने के बाद बेल्जियम टीम ने कहा यह जीत तो सितारों में लिखी थी

नई दिल्ली । नीदरलैंड्स को हराकर पुरुष हॉकी विश्व कप का खिताब जीतने वाली बेल्जियम ने कहा है कि उसकी जीत तय थी। बेल्जियम ने रविवार को नीदरलैंडस को पेनाल्टी शूटआउट में मात देकर पहली बार विश्व विजेता का तमगा हासिल किया। बेल्जियम के कप्तान थॉमस ब्रीएल्स ने जीत के बाद कहा, “कोच ने हमसे कहा था कि हमारी जीत सितारों में लिखी है और शूटआउट पहले भी उन्होंने कहा कि हमारी जीत पक्की है। इसलिए हमें काफी आत्मविश्वास था।”

वेन डोरेन बने टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी-
पहली बार हॉकी विश्व कप का खिताब जीतने वाली बेल्जियम की पुरुष टीम के खिलाड़ी आर्थन वेन डोरेन को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया है। बेल्जियम ने यहां कलिंगा स्टेडियम में पेनाल्टी शूटआउट तक गए एक बेहद रोमांचक फाइनल में नीदरलैंड्स को 3-2 (0-0) से हराकर पहली बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया।उन्होंने कहा, “हमने इस स्वर्ण पदक के लिए काफी मेहनत की है। फाइनल में कई बार हमे जीते हैं तो कई बार हारे हैं। हम बेहद खुश हैं और विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि हम विश्व विजेता टीम हैं।”बेल्जियम के कोच शेन मैक्लोड ने कहा, “हमें नीदरलैंडस को श्रेय देना चाहिए। उन्होंने काफी डिफेंसिव खेल खेला। निश्चित ही हमने जीत हासिल की, लेकिन मैच काफी करीबी था। “कोच ने खिलाड़ियों पर एक-दूसरे पर विश्वास करने की तारीफ की।

हार से हतास नहीं है नीदरलैंड्स-
नीदरलैंड्स के कोच मैक्स काल्डास ने कहा कि इस हार के बाद समय आगे बढ़ने और भविष्य के मैचों में ध्यान देने का है। कोच ने कहा, “पुरुष हॉकी काफी मुश्किल है। मैच जीतना आसान नहीं है। हमने मुश्किल टीमों के खिलाफ मुश्किल मुकाबले खेले जिसमें मेजबान टीम के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबला भी शामिल है। मैं निश्चित तौर पर निराश हूं, लेकिन मेरी टीम के खिलाड़ी जिस तरह से इस टूर्नामेंट में खेले उस पर मुझे गर्व है।”कोच ने कहा कि टीम ने बीते दो वर्षो में काफी मेहनत की थी।

Home / Sports / Other Sports / विश्वकप जीतने के बाद बेल्जियम टीम ने कहा यह जीत तो सितारों में लिखी थी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.