नई दिल्लीPublished: Sep 22, 2023 03:39:03 pm
Siddharth Rai
पिछले साल पूरे चीन में फैली कोविड-19 महामारी के कारण एक साल के लिए स्थगित कर दिए गए, 2022 एशियाई खेल सभी खेलों में ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाइंग अवधि के भीतर आयोजित किए जा रहे हैं और इस प्रकार खिलाड़ियों को फ्रांस में अपनी जगह बुक करने का अवसर मिलता है।
Asian games 2023: चीन के हांगझाऊ में खेले जा रहे 19वें एशियन गेम्स की शुरुआत हो चुकी है। भारत के 655 एथलीट 40 खेलों में हिस्सा लेंगे। साल 2018 में एशियाई खेलों के पिछले संस्करण में कुल 572 एथलीटों ने भाग लिया था, जहां भारत 16 स्वर्ण सहित 70 पदक जीतकर लौटा था। इस बार भारत का लक्ष्य एशियाई खेलों में 100 पदक हासिल करना होगा।