scriptराष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय एथलेटिक टीम घोषित, 18 पुरुष और 13 महिला एथलीट शामिल | India announced Athletic Team for the Commonwealth Games, gold cost | Patrika News

राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय एथलेटिक टीम घोषित, 18 पुरुष और 13 महिला एथलीट शामिल

locationनई दिल्लीPublished: Mar 10, 2018 07:05:27 pm

Submitted by:

Siddharth Rai

गोल्ड कोस्ट में चार से 15 अप्रैल तक चलने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिए चुनी गई इस 31 सदस्यीय एथलेटिक टीम में 18 पुरुष और 13 महिला एथलीट शामिल हैं।

India announced Athletic Team for the Commonwealth Games, gold cost
नई दिल्ली। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने आस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड प्रांत के गोल्ड कोस्ट में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिए शनिवार को भारतीय दल की घोषणा कर दी। एएफआई के अध्यक्ष अदिल जे. सुमारिवाला ने कहा कि इस 31 सदस्यीय टीम का चुनाव पटियाला में फेडरेशन कप की समाप्ति के बाद हुई चयन समिति की बैठक में किया गया।
गोल्ड कोस्ट में चार से 15 अप्रैल तक चलने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिए चुनी गई इस 31 सदस्यीय एथलेटिक टीम में 18 पुरुष और 13 महिला एथलीट शामिल हैं।

भारतीय एथलेटिक टीम :
पुरुष :

जिनसोन जॉनसन (1500 मीटर),
धारुन अय्यास्वामी (400 मीटर बाधा दौड़, 4 गुणा 400 मीटर रिले)
तेजस्विन शंकर (ऊंची कूद)
सिद्धार्थ यादव (ऊंची कूद)
श्रीशंकर (लंबी कूद)
अरपिंदर सिंह (तिहरी कूद)
राकेश बाबू आर्यन वीरतिल (तिहरी कूद)
तजिंदर पाल सिंह तूर (गोला फेंक)
नीरज चोपड़ा (भाला फेंक)
विपिन कसाना (भाला फेंक)
इरफान कोलोथुम थोडी (20 किलोमीटर पैदल चाल)
मनीष सिंह रावत (20 किलोमीटर पैदल चाल)
मुहम्मद अनस याहिया (चार गुणा 400 मीटर रिले रेस)
जीवन कारेकोप्पा सुरेश (चार गुणा 400 मीटर रिले रेस)
अमोज जैकब (चार गुणा 400 मीटर रिले रेस)
कुन्हु मुहम्मद पुथनपुरक्कल (चार गुणा 400 मीटर रिले रेस)
जिथु बेबी (चार गुणा 400 मीटर रिले रेस)
अरोकिया राजीव (चार गुणा 400 मीटर रिले रेस)।
महिला :

हीमा दास (200 मीटर रेस, 400 मीटर रेस और चार गुणा 400 मीटर रिले रेस)
सुरिया लोगानाथन (10,000 मीटर रेस)
नयना जेम्स (ऊंची कूद)
नीना पिंटो (ऊंची कूद)
सीमा पुनिया (चक्का फेंक)
नवजीत कौर ढिल्लन (चक्का फेंक)
पुर्णिमा हेमब्रम (हेप्टाथलन)
सौम्या बेबी (20 किलोमीटर पैदल चाल)
खुशबीर कौर (20 किलोमीटर पैदल चाल)
पुवम्मा राजु मचेतीरा (चार गुणा 400 मीटर रिले रेस)
सोनिया बैश्या (चार गुणा 400 मीटर रिले रेस)
सारिताबेन लक्ष्मणभाई गायकवाड (चार गुणा 400 मीटर रिले रेस)
जुआना मुर्मू (चार गुणा 400 मीटर रिले रेस)।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो