scriptअब कुत्तों का शिकार नहीं बनेंगे काले हरिण | rescue center for black deer | Patrika News

अब कुत्तों का शिकार नहीं बनेंगे काले हरिण

locationकरौलीPublished: Feb 07, 2017 06:58:00 pm

Submitted by:

Abhishek ojha

समीप के गांव बिनेगा स्थित हरिण विचरण क्षेत्र में काले हरिणों की सुरक्षा को लेकर कलक्टर के निर्देश पर रेस्क्यू सेंटर बनाने को लेकर लिए गए प्रस्ताव के तहत सोमवार को राजस्व विभाग व वनकर्मियों ने प्रस्तावित भूमि को नाप कर तकमीना तैयार किया है।

समीप के गांव बिनेगा स्थित हरिण विचरण क्षेत्र में काले हरिणों की सुरक्षा को लेकर कलक्टर के निर्देश पर रेस्क्यू सेंटर बनाने को लेकर लिए गए प्रस्ताव के तहत सोमवार को राजस्व विभाग व वनकर्मियों ने प्रस्तावित भूमि को नाप कर तकमीना तैयार किया है। 
पटवारी धर्मेद्र गुप्ता ने बताया कि पूर्व में कलक्टर मनोज कुमार शर्मा व उपवन संरक्षक संग्राम सिंह कटीहार ने काले हरिण विचरण क्षेत्र का दौरा कर इनके संरक्षण के लिए रेस्क्यू सेंटर बनाने का प्रस्ताव लिया था। 
जिसके तहत राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने वन विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर खसरा नम्बर 698 की करीब दो बीघा जमीन की नाप की। 

इसके बाद राजस्व विभाग ने भूमि का तकमीना तैयार कर वन विभाग के कर्मचारियों को हरिणों की सुरक्षा व रेस्क्यू सेंटर बनाने के लिए भूमि सुपुर्द की। 
इस मौके पर गिरदावर निहाल सिंह, वन विभाग के कर्मचारी केदार शर्मा, बनवारीलाल, सीमाकुमारी समाजसेवी व वन्यजीव पे्रमी कुंजीलाल मीणा सहित बिनेगा गांव के पंच-पटेल उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो