scriptBadminton : जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में मलेशिया से हारा भारत | india lost to Malaysia in junior badminton world championship | Patrika News

Badminton : जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में मलेशिया से हारा भारत

locationनई दिल्लीPublished: Nov 11, 2018 12:04:23 pm

Submitted by:

Siddharth Rai

इस मैच में भारतीय टीम ने पुरुष युगल वर्ग का मैच जीतकर अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन वह इसके बाद कोई भी मैच नहीं जीत पाई। कृष्ण प्रसाद और ध्रुव कपिला की जोड़ी ने पुरुष युगल में मलेशिया के चिया वेई और चुआ येन की जोड़ी को 21-19, 15-21, 21-18 से मात देकर भारतीय टीम को 1-0 की बढ़त दी थी।

badminton

Badminton : जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में मलेशिया से हारा भारत

नई दिल्ली। भारतीय जूनियर बैडमिंटन टीम को यहां जारी विश्व जूनियर चैम्पियनशिप में मिश्रित टीम स्पर्धा में मलेशिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम को मलेशिया ने शनिवार देर रात खेले गए मैच में 1-3 से मात दी।

हालांकि, इस मैच में भारतीय टीम ने पुरुष युगल वर्ग का मैच जीतकर अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन वह इसके बाद कोई भी मैच नहीं जीत पाई। कृष्ण प्रसाद और ध्रुव कपिला की जोड़ी ने पुरुष युगल में मलेशिया के चिया वेई और चुआ येन की जोड़ी को 21-19, 15-21, 21-18 से मात देकर भारतीय टीम को 1-0 की बढ़त दी थी।

महिला एकल वर्ग के मैच में पूर्वा बार्वे को हार का सामना करना पड़ा। मलेशिया की यून शी शुआन ने पुर्वा को 17-21, 21-14, 21-16 से मात देकर स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया। इसके बाद, पुरुष एकल वर्ग में योंग एनजी ने लक्ष्य सेन को 32 मिनट तक चले मुकाबले में सीधे गेमों में 21-18, 21-14 से हराकर मलेशिया को 2-1 की बढ़त दे दी।

तनीषा क्रास्टो और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी को महिला युगल वर्ग में मिली हार के बाद भारतीय टीम इस मैच को हार गई। भारतीय जोड़ी को जिन वेई और पियर्ली कूंग की मलेशियाई जोड़ी ने 11-21, 15-21 से मात दी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो