scriptIndia Open Badminton: सायना-सिंधु क्वार्टर फाइनल में, श्रीकांत को दूसरे दौर में मिली निराशा | India Open Badminton: saina and sindhu enters in semifinal | Patrika News

India Open Badminton: सायना-सिंधु क्वार्टर फाइनल में, श्रीकांत को दूसरे दौर में मिली निराशा

locationनई दिल्लीPublished: Feb 01, 2018 10:41:21 pm

Submitted by:

Prabhanshu Ranjan

इंडिया ओपन बैडमिंटन में सायना नेहवाल और पी. वी. सिंधु ने जीत के साथ क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह बना ली है। श्रीकांत को हार कर बाहर होना पड़ा।

sindhu saina

नई दिल्ली। इंडिया ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारतीय बैडमिंटन क्वीन पी.वी. सिंधु और सायना नेहवाल का शानदार सफर जारी है। गुरुवार को खेले गए मुकाबले में सिंधु और सायना ने जीत हासिल करते हुए अंतिम आठ में जगह बनाई। हालांकि पुरुष वर्ग में स्टार शटलर किंदाबी श्रीकांत को निराशा हाथ लगी। श्रीकांत दूसरे दौर में हार कर बाहर हो गए। दूसरे देशों से आई शीर्ष शटलरों में स्पेन की कैरोलिना मारिन ने भी जीत हासिल कर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की। योनेक्स-सनराइज डॉक्टर अखिलेश दास गुप्ता इंडिया ओपन-2018 ओलपिंक चैम्पियन स्पेन की कैरोलिना मारिन ने चीनी युवा गाओ फांगजेई को हराकर टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की। यह टूर्नामेंट एचएसबीसी बीडब्ल्यूएस वर्ल्ड टूर 500 का हिस्सा है।

सिंधु अंतिम आठ में पहुंची
सिंधु ने महिला एकल वर्ग के मैच में बुल्गारिया की लिंडा जेटचिरि को 21-19, 21-15 से मात देते हुए अंतिम आठ में जगह बनाई जहां उनका सामना स्पेन की बीटरिज कोरालेस से होगा। बीटरिज ने भारत की ही रुतविका शिवानी को 21-17, 21-10 से मात दे क्वार्टर फाइनल का सफर तय किया।

सायना ने लिने हेजमार्क को दी मात
सायना ने डेनमार्क की लिने हेजमार्क काजेरसफेड्ट को 21-12, 21-11 से आसान मात देते हुए क्वार्टर फाइनल में कदम रखा। क्वार्टर फाइनल में वह अमेरिका की बेईवेन झांग से भिड़ेंगी। झांग ने दूसरे दौर में भारत की मुग्धा आग्रे को 21-12, 21-16 से मात दी।

मारिन का मैराथन मुकाबला
मारिन ने टूर्नामेंट के सबसे लम्बे मैचों में से एक के बाद चाइना ओपन की उपविजेता को 15-21, 21-15, 21-11 से हराया। यह मैच एक घंटे 23 मिनट चला। क्वार्टर फाइनल में मारिन का सामना हांगकांग की चेयुंग नगान यी से होगा। नगान ने थाईलैंड की थामोलवान पूरप्रादुबसिल को 21-4, 21-7 से हराया।

पुरुष वर्ग में समीर वर्मा को मिली जीत
भारत के पुरुष खिलाड़ी समीर वर्मा ने वर्ल्ड नम्बर-3 टॉमी सुगियातो को 21-18, 19-21, 21-17 से हराया। यह मैच भी एक घंटे 20 मिनट चला। वहीं पुरुष एकल वर्ग में श्रीकांत को दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा है। श्रीकांत को मलेशिया के इश्कांडेर जुल्कारनेन ने 21-19, 21-17 से हराया। क्वालीफायर श्रेयांश जायसवाल को पारूपल्ली कश्यप ने 21-19, 19-21, 21-12 से हराते हुए आगे का सफर तय किया। कश्यप क्वार्टर फाइनल में किआओ बिन से भिड़ेंगेष इस चीनी खिलाड़ी ने क्वालीफायर कार्तिकेय कुमार को 21-7, 21-3 से हराया।

युगल मुकाबले के नतीजे
इस बीच, भारत की अश्विनी पोनप्पा -सात्विकसाइराज रैंकीरेड्डी और प्रणव जैरी चोपड़ा तथा एन. सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने दूसरे दौर में अपने-अपने मुकाबले जीतते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। पोनप्पा और रैंकीरेड्डी की जोड़ी ने मलेशिया के टेन कियान मेंग और लेई पेई जिंग की जोड़ी को तीन गेमों तक चले मुकाबले में 21-16, 15-21, 23-21 से मात दी। यह मैच एक घंटे नौ मिनट तक चला। वहीं प्रणव और सिक्की की जोड़ी ने मलेशिया के योगेंद्र कृष्णनन और भारत की प्राजकता सावंत की जोड़ी को 21-10, 21-19 से मात देते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। यह मैच 32 मिनट तक चला।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो