scriptभारत ने फीबा एशिया चैलेंज बास्केटबॉल में चीन को हराया | India upstage China in Asia Challenge basketball | Patrika News
अन्य खेल

भारत ने फीबा एशिया चैलेंज बास्केटबॉल में चीन को हराया

भारतीय पुरुष बास्केटबॉल टीम ने फीबा एशिया चैलेंज टूर्नमेंट में उस वक्त बड़ा उलटफेर कर दिया जब उसने ग्रुप ई के दूसरे राउंड में मजबूत चीन को हरा दिया

Sep 14, 2016 / 12:47 pm

भूप सिंह

basketball

basketball

तेहरान। भारतीय पुरुष बास्केटबॉल टीम ने फीबा एशिया चैलेंज टूर्नमेंट में उस वक्त बड़ा उलटफेर कर दिया जब उसने ग्रुप ई के दूसरे राउंड में मजबूत चीन को हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम टूर्नमेंट के क्वॉर्टरफाइनल की दौड़ में बनी हुई है।

भारतीय टीम ने ग्रुुप में शीर्ष पर चल रहे चीन को 70-64 से पराजित किया और उसे पहली हार का स्वाद चखाया। यह चार मैचों में भारत की दूसरी जीत है और इससे टीम ग्रुप में तीसरे स्थान पर काबिज है।

भारतीयों को अंतिम आठ में जगह बनाने के लिए शीर्ष चार में रहने की जरूरत है और अब बुधवार को टीम अपने अंतिम ग्रुप मैच में कजाकिस्तान से भिड़ेगी।

भारत ने दो साल पहले फीबा एशिया कप में चीन को पराजित किया था। चीन के खिलाफ जीत के नायक अमृतपाल सिंह रहे जिन्होंने ऑल राउंड प्रदर्शन से टीम को जीत दिलायी।

Home / Sports / Other Sports / भारत ने फीबा एशिया चैलेंज बास्केटबॉल में चीन को हराया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो