नई दिल्लीPublished: Sep 26, 2023 04:00:00 pm
Siddharth Rai
हृदय छेदा, दिव्यकृति सिंह, अनुष अग्रवाल और सुदीप्ति हजेला की भारतीय मिक्स टीम ने घुड़सवारी के ड्रेसेज टीम इवेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एशियन गेम्स 2023 गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। भारत को 41 साल बाद घुड़सवारी ड्रेसेज में गोल्ड मेडल मिला है।
Asian games 2023: चीन के हांगझाऊ में जारी 19वें एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा कायम है। एक्वेस्ट्रियन यानि घुड़सवारी के टीम इवैंट में भारत ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। ड्रेसेज टीम इवेंट में भारत के दिव्यकृति सिंह, हृदय विपुल छेड़ा, अंशु अग्रवाल और सुदीप्ती हाजेला ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल करने में कामयाबी पाई और गोल्ड मेडल अपने नाम किया।