scriptIndian equestrain team won gold medal in dressage team event at asia games 2023 after 41 long years | Asia games 2023: भारतीय घुड़सवारों ने रचा इतिहास, 41 साल बाद जीता गोल्ड मेडल, झोली में कुल 14 पदक | Patrika News

Asia games 2023: भारतीय घुड़सवारों ने रचा इतिहास, 41 साल बाद जीता गोल्ड मेडल, झोली में कुल 14 पदक

locationनई दिल्लीPublished: Sep 26, 2023 04:00:00 pm

Submitted by:

Siddharth Rai

हृदय छेदा, दिव्यकृति सिंह, अनुष अग्रवाल और सुदीप्ति हजेला की भारतीय मिक्स टीम ने घुड़सवारी के ड्रेसेज टीम इवेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एशियन गेम्स 2023 गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। भारत को 41 साल बाद घुड़सवारी ड्रेसेज में गोल्ड मेडल मिला है।

gold_medal.png

Asian games 2023: चीन के हांगझाऊ में जारी 19वें एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा कायम है। एक्वेस्ट्रियन यानि घुड़सवारी के टीम इवैंट में भारत ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। ड्रेसेज टीम इवेंट में भारत के दिव्यकृति सिंह, हृदय विपुल छेड़ा, अंशु अग्रवाल और सुदीप्ती हाजेला ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल करने में कामयाबी पाई और गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.