scriptCWG 2018: भारतीय महिला व पुरुष टेबल टेनिस टीम का शानदार आगाज | INDIAN MENS AND WOMEN'S TABLE TENNIS TEAM HAS STARTED WELL IN CWG 2018 | Patrika News

CWG 2018: भारतीय महिला व पुरुष टेबल टेनिस टीम का शानदार आगाज

Published: Apr 05, 2018 03:37:25 pm

Submitted by:

Akashdeep Singh

गोल्ड कोस्ट में चल रहे खेलों में भारतीय महिला व पुरुष टेबल टेनिस टीम का शानदार आगाज रहा है।

M BATRA
नई दिल्ली। गोल्ड कोस्ट में चल रहे 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में भारत ने टेबल टेनिस में शानदार आगाज किया हैं। इन खेलों के पहले दिन गुरुवार को पुरुष टीम ने त्रिनिदाद एंड टोबागो को को 3-0 से मात दी तो वहीं महिला टीम ने श्रीलंका को भी इसी स्कोर से हराया। भारत का गोल्ड कोस्ट में वेटलिफ्टिंग में भी शानदार प्रदर्शन रहा हैं, भारत अभी तक खेलों में एक सिल्वर और एक गोल्ड मेडल जीत चुका है।भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम भी श्रीलंका और वेल्स से अपने मुकाबले जीत चुकी है।
पुरुष टेबल टेनिस टीम ने किया शानदार आगाज
पुरुष टीम के लिए पहला मैच खेलने उतरे अमलराज एंथोनी ने डेक्सटर सेंट लुइस को 11-5, 3-11, 11-2, 14-12 से शिकस्त देकर भारत का खाता खोला। दूसरे मैच में साथियान गनाणसेकरन ने एरॉन विल्सन को 11-5, 11-5, 11-4 से हराया। 2-0 से आगे चल रही भारतीय टीम को हरमीत देसाई और साथियान ने अजेय बढ़त दिलाई। इस जोड़ी ने युवराज डोकारम और विल्सन की जोड़ी को 11-9, 11-4, 11-4 से मात दे भारत को 3-0 से जीत दिलाई। भारतीय पुरुष टीम का अगला मैच नॉर्दर्न आयरलैंड से होना है।
महिला टीम ने श्रीलंका को अपने पहले मैच में हराया था
भारतीय महिला टीम ने अपने पहले मैच में गुरुवार को श्रीलंका को 3-0 से मात दी। महिला ग्रुप-2 में पहले मुकाबले में भारत की मनिका बत्रा ने श्रीलंका की इरंद्र वारूसाविथान को 11-3, 11-5, 11-3 से मात देते हुए भारत को 1-0 से आगे कर दिया। दूसरा मुकाबला भी एकल वर्ग में था जहां भारत की सुत्र्थिा मुखर्जी ने इशारा मानिकू बाडू को 11-5, 11-8, 11-4 से मात देते हुए भारत की बढ़त को 2-0 कर दिया। मुखर्जी ने इसके बाद युगल वर्ग में पूजा सहास्त्रबुद्धे के साथ मिलकर भारत को तीसरी जीत दिलाई। भारतीय जोड़ी ने इशारा और हंसानी कापूगीकियाना की जोड़ी को 11-6, 11-7, 11-3 से मात देते हुए 3-0 की अजेय बढ़त ले ली। इस बढ़त के बाद भारत की जीत तय हो गई और मनिका तथा पूजा को रिवर्स एकल मुकाबले खेलने की जरूरत नहीं पड़ी।
महिला टीम ने दूसरा मुकाबले भी वेल्स के खिलाफ आसानी से जीता
पहले मुकाबले में मनिका बत्रा ने वेल्स की शेर्लोटे कैरी को 11-8, 8-11, 11-5, 11-4 से हराकर भारत को शुरुआती बढ़त दिलाई। दूसरे मुकाबले में भारत की मोउमा दास ने क्लोई थॉमस को 12-10, 11-7, 11-7 से शिकस्त दी। तीसरा मुकाबला युगल वर्ग में था, जहां भारत की मधुरिका पाटकर एवं मोउमा दास को एना हर्से एवं शेर्लोटे कैरी की जोड़ी के खिलाफ 8-11, 5-11, 11-5, 11-7, 11-13 से हार का सामना करना पड़ा।मधुरिका पाटकर ने चौथे मुकाबले में क्लोई थॉमास को सीधे सेटों में 11-3, 11- 4, 12-10 से हराकर भारत को 3-1 से जीत दिला दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो