script

एशियन जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में भारत की पुरुष और महिला टीमें

locationनई दिल्लीPublished: Jul 26, 2019 08:38:02 am

Submitted by:

Kapil Tiwari

एकल वर्ग में भारत की ही मालविका बंसोद ( Malvika Bansod ) और मैइसराम मेइराबा ( Maisnam Meiraba ) को हार का सामना करना पड़ा।

Badminton Championship

बीजिंग। एशिया जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप में गुरुवार का दिन भारत के ही नाम रहा। भारतीय पुरुष और महिला टीमों ने चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में स्थान पक्का कर लिया है। हालांकि एकल वर्ग में भारत की ही मालविका बंसोद और मैइसराम मेइराबा को हार का सामना करना पड़ा। ये चैंपियनशिप चीन के सुझोउ में चल रही है।

इशान भटनागर और विष्णु वर्धन गौड़ की जोड़ी जीती

लड़कों के युगल वर्ग में इशान भटनागर और विष्णु वर्धन गौड़ की जोड़ी ने चौथी सीड थाईलैंड के थानवीन मेडी और रत्कापोल मक्कासिथोर्न की जोड़ी को 52 मिनट तक चले मुकाबले में 21-14, 24-26, 21-16 से मात दी। लड़कियों के एकल युगल वर्ग में तनिषा कास्त्रो और अदिति भट्ट ने चीनी ताइपे की जियांग पिन यूई और तिंग या यून को 21-12, 21-18 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। प्री-क्वार्टर फाइनल में भारतीय जोड़ी ने मलेशिया जेन जिंग एर और झिंग यि तान को 21-15, 21-12 से हराकर क्वार्टर फाइनल में कदम रखा।

मालविका बंसोद को चीन की तान निंग से मिली हार

लड़कियों के एकल वर्ग में मालविका बंसोद को हार का सामना करना पड़ा। जूनियर वल्र्ड रैंकिंग में 83वें नंबर की खिलाड़ी बंसोद ने पहले तो वल्र्ड नंबर-1 थाईलैंड की फितायापोरन चाइवान को 38 मिनट में 21-18 21-19 से मात देकर अगले दौर में जगह बनाई, लेकिन उन्हें चीन की तान निंग के हाथों 14-21, 8-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

उन्नति बिष्ट भी लड़कियों के एकल वर्ग के तीसरे दौर में हांगकांग की एनजी तिन यान को 21-6, 21-10 से हराने में कामयाब रही। हालांकि अगले दौर में उन्हें थाईलैंड की बेनयापा एमसार्ड के खिलाफ 8-21, 13-21 से पराजेय झेलनी पड़ी। लड़कों के एकल वर्ग में मैसनाम मेइराबा को भी जूनियर वल्र्ड नंबर-1 थाईलैंड के कुनलावत विटिडसरन के खिलाफ 55 मिनट में 21-18, 15-21, 8-21 से हार का सामना करना पड़ा।

ट्रेंडिंग वीडियो