अंतरराष्ट्रीय महासंघ के नियमों की पालना करनी होगी
आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक ने महिलाओं के 50 किलोग्राम कुश्ती इवेंट के फाइनल में भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किए जाने और उस पर सीएएस में अपील किए जाने पर कहा कि कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन के फैसले का पालन किया जाएगा। हालांकि एक वर्ग में दो सिल्वर मेडल नहीं हो सकते। अंतरराष्ट्रीय महासंघ के नियमों की पालना करनी होगी।
विनेश फोगाट ने सीएएस में दाखिल की थी अपील
दरअसल, विनेश फोगाट को गोल्ड मेडल के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका की सारा एन हिल्डेब्रांट से मुकाबला करना था, लेकिन इस अहम मुकाबले से पहले जब विनेश फोगाट का वजन किया गया तो वह महज 100 ग्राम ज्यादा पाया गया, जिसके चलते उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया। डिस्क्वालिफाई ठहराने के बाद विनेश फोगाट ने सीएएस में अपील दाखिल की कि उन्हें संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल दिया जाए। आज आ सकता है फैसला
कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन ने विनेश फोगाट की दाखिल अपील को स्वीकारते हुए मेडल की उम्मीद को जिंदा रखा। सीएएस में विनेश ने अपना पक्ष रखते हुए संयुक्त रूप से सिल्वर मेडले देने की मांग की है। सीएएस ने सुनवाई के बाद घोषणा की है कि विनेश फोगाट को पदक देने के मामले में निर्णय पेरिस ओलंपिक के समापन से पहले सुना दिया जाएगा।