scriptकबड्डी वर्ल्डकप 2016: आठवां गोल्ड जीतने उतरेगा भारत | kabaddi world cup 2016 : india will be fight for gold with iran | Patrika News

कबड्डी वर्ल्डकप 2016: आठवां गोल्ड जीतने उतरेगा भारत

Published: Oct 22, 2016 02:06:00 pm

कबडडी में सफलताओं के शिखर पर चढ़ने वाला भारत आज विश्वकप के फाइनल में ईरान के खिलाफ खिताब जीतने उतरेगा।

kabaddi

kabaddi

अहमदाबाद। पहला कबड्डी वर्ल्ड कप 2004 में खेला गया था और तब से लेकर 2014 तक भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने सभी सात गोल्ड मेडल अपने नाम किए हैं। 2004, 2007, 2010, 2011, 2012, 2013 और 2014 के बाद 2016 में भी भारत गोल्ड मेडल जीतने के इरादे से आज उतरेगा। फाइनल में भारत के सामने ईरान की चुनौती होगी।

भारत इससे पहले दो बार वर्ल्ड कप के फाइनल में ईरान से भिड़ चुका है, 2004 और 2007 में। 2004 में भारत ने 55-27 से जीत दर्ज की थी, जबकि 2007 में भारत को 29-19 से जीत मिली थी। ये दोनों ही फाइनल मैच भारत में ही हुए थे। 2004 में मुंबई और 2007 पनवेल में फाइनल मैच खेले गए थे। मुकाबला एक बार फिर भारत में ही है, इस बार अहमदाबाद में फाइनल मैच खेला जाना है।

रोड टू फाइनल
पहला कबड्डी वर्ल्ड कप 2004 में खेला गया था और तब से लेकर 2014 तक भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने सभी सात गोल्ड मेडल अपने नाम किए हैं। 2004, 2007, 2010, 2011, 2012, 2013 और 2014 के बाद 2016 में भी भारत गोल्ड मेडल जीतने के इरादे से आज उतरेगा। फाइनल में भारत के सामने ईरान की चुनौती होगी।

भारत इससे पहले दो बार वर्ल्ड कप के फाइनल में ईरान से भिड़ चुका है, 2004 और 2007 में। 2004 में भारत ने 55-27 से जीत दर्ज की थी, जबकि 2007 में भारत को 29-19 से जीत मिली थी। ये दोनों ही फाइनल मैच भारत में ही हुए थे। 2004 में मुंबई और 2007 पनवेल में फाइनल मैच खेले गए थे। मुकाबला एक बार फिर भारत में ही है, इस बार अहमदाबाद में फाइनल मैच खेला जाना है।

ईरान से मिलेगी टक्कर
भारत को कबड्डी वर्ल्ड कप की खिताबी हैट्रिक पूरी करने के लिए ईरान की चुनौती से पार पाना होगा जिसमें पहले सेमीफाइनल में प्रबल दावेदार कोरिया को रोमांचक मुकाबले में 28-22 से हराया।

सेमीफाइनल में थाईलैंड को धोया
मेजबान भारत ने थाईलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल इस तरह खेला मानो कि यह बच्चों का खेल हो। भारत ने थाईलैंड को खेल के हर विभाग में बुरी तरह पछाड़ा। हालत यह थी कि पहले हाफ में भारत के पास 36-8 की बढ़त थी और इस दौरान भारत ने प्रतिद्वंद्वी टीम को तीन बार ऑल आउट कर दिया था। दूसरे हाफ में भी यही सिलसिला कायम रहा और भारत ने थाई टीम को तीन बार और ऑल आउट किया। इस तरह भारत ने मैच में कुछ छह ऑल आउट हासिल किए। भारत की जीत में प्रदीप नरवाल ने कमाल की रेड लगाते हुए कुल 14 अंक बटोरे जबकि अजय ठाकुर ने 10 रेड अंक सहित कुल 11 अंक जुटाए। नितिन तोमर ने सात, कप्तान अनूप कुमार ने पांच, सुरेंद्र नाडा ने पांच, मंजीत छिल्लर ने चार और सुरजीत ने तीन अंक जुटाए।

ईरान ने कोरिया को हराया
मेजबान भारत ने थाईलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल इस तरह खेला मानो कि यह बच्चों का खेल हो। भारत ने थाईलैंड को खेल के हर विभाग में बुरी तरह पछाड़ा। हालत यह थी कि पहले हाफ में भारत के पास 36-8 की बढ़त थी और इस दौरान भारत ने प्रतिद्वंद्वी टीम को तीन बार ऑल आउट कर दिया था। दूसरे हाफ में भी यही सिलसिला कायम रहा और भारत ने थाई टीम को तीन बार और ऑल आउट किया। इस तरह भारत ने मैच में कुछ छह ऑल आउट हासिल किए। भारत की जीत में प्रदीप नरवाल ने कमाल की रेड लगाते हुए कुल 14 अंक बटोरे जबकि अजय ठाकुर ने 10 रेड अंक सहित कुल 11 अंक जुटाए। नितिन तोमर ने सात, कप्तान अनूप कुमार ने पांच, सुरेंद्र नाडा ने पांच, मंजीत छिल्लर ने चार और सुरजीत ने तीन अंक जुटाए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो