अन्य खेल

चयनित एथलीटों को सलाना मिलेगा 5 लाख, खेलो इंडिया 2018 का प्रोग्राम और एंथम हुआ लांच

केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने सोमवार को खेलो इंडिया का एंथम लांच किया। जानें क्या हैं खेलो इंडिया…

Jan 16, 2018 / 12:39 am

Prabhanshu Ranjan

नई दिल्ली। खेलों में व्यापक प्रतिभागिता को बढ़ावा देने तथा उत्कृष्ठता का विकास करने के लिए युवा मामले एवं खेल मंत्रालय ने सोमवार को को एक समारोह में खेलो इंडिया स्कूल गेम्स-2018 के कार्यक्रम की घोषणा की। इसके साथ ही इस समारोह में ‘खेलो इंडिया’ एंथम को भी लांच किया गया। खेलो इंडिया स्कूल गेम्स के पहले संस्करण की शुरुआत 31 जनवरी से प्रारंभ होगा। स्टार स्पोर्ट्स इसका मुख्य प्रसारण साझेदार बना है। खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने ‘खेलो इंडिया’ एंथम का अनावरण किया। इस गीत की अवधारणा ओगिल्वी द्वारा तैयार की गई और इसे लुई बैंक ने तैयार किया। इसका निर्माण ‘निवार्णा’ द्वारा किया गया। स्टार इंडिया के प्रबंध निदेशक संजय गुप्ता भी इस समारोह में मौजूद थे।

साल 2018 का खेलो इंडिया का पूरा कार्यक्रम

खेलो इंडिया स्कूल गेम्स दिल्ली में जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम, इंदिरा गांधी स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम, कर्णी सिंह शूटिंग रेंज और एसपीएम स्विमिंग कॉम्प्लेक्स जैसे कई स्थानों पर आयोजित होंगे। स्कूल गेम्स में 16 खेल विधाएं- तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, मुक्केबाजी, फुटबॉल, जिमनास्टिक्स, हॉकी, जूडो, कबड्डी, खो-खो, निशानेबाजी, तैराकी, वॉलीबॉल, भारोत्तोलन एवं कुश्ती आदि शामिल हैं। नई दिल्ली में 31 जनवरी, 2018 को शाम 5 बजे से इस कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा और स्टार स्पोर्ट्स-1, स्टार स्पोर्ट्स-1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट और हॉटस्टार पर इसका सीधा प्रसारण होगा। इस कार्यक्रम का समापन 8 फरवरी, 2018 को होगा।

क्या है खेलो इंडिया कार्यक्रम

इस कार्यक्रम के तहत 10 से 18 साल आयुवर्ग के करीब 20 करोड़ बच्चों को राष्ट्रीय शारीरिक फिटनेस अभियान में शामिल किया जाएगा। मंत्रालय के अनुसार, इससे ने केवल बच्चों की शारीरिक फिटनेस पर ध्यान दिया जाएगा बल्कि फिटनेस से संबंधित गतिविधियों को भी समर्थन मिलेगा।

सलाना पांच लाख देगी सरकार

इस कार्यक्रम में एक अखिल भारत स्तरीय स्पोर्ट छात्रवृत्ति योजना भी शामिल है, जो चुनिंदा खेलों में प्रति वर्ष 1,000 प्रतिभावान युवा खिलाड़ियों को कवर करेगी। इस योजना के तहत चुने गए हर एथलीट को सालान तौर पर 5 लाख रुपये की छात्रवृत्ति 8 साल तक लगातार मिलेगी।

 

Home / Sports / Other Sports / चयनित एथलीटों को सलाना मिलेगा 5 लाख, खेलो इंडिया 2018 का प्रोग्राम और एंथम हुआ लांच

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.