scriptअगले दो टूर्नामेंट्स में नहीं खेलेंगे किदाम्बी श्रीकांत | Kidambi Srikanth will not play in China Open and Korea Open Badminton | Patrika News

अगले दो टूर्नामेंट्स में नहीं खेलेंगे किदाम्बी श्रीकांत

Published: Sep 14, 2019 11:46:29 am

Submitted by:

Manoj Sharma Sports

चाइना ओपन के पहले दौर में हमवतन साई प्रणीत से भिड़ने वाले थे श्रीकांत।

Kidambi Srikanth

योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन बैडमिंटन: श्रीकांत ने फाइनल में बनाई जगह , सिंधु और कश्यप बाहर

नई दिल्ली। भारत के अग्रणी बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने तय किया है कि वह आगामी दो टूर्नामेंट्स में भाग नहीं लेंगे। उन्होंने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि वह चीन ओपन और कोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट्स में नहीं खेलेंगे।

श्रीकांत ने कहा है कि वह घुटने की चोट से जूझ रहे हैं और इसी कारण उन्होंने दोनों टूर्नामेंट से बाहर रहने का फैसला किया है।

श्रीकांत ने ट्वीट में क्या लिखा

श्रीकांत ने ट्वीट किया, “मुश्किल समय। मैं घुटने की चोट के कारण आने वाले चीन ओपन और कोरिया ओपन में नहीं खेल पाऊंगा। मेरी कोशिश है कि मैं जल्दी वापसी करूं।”

आपको बता दें कि किदाम्बी श्रीकांत को चीन ओपन में पहले राउंड में अपने ही देश के साई प्रणीत से भिड़ना था। चीन ओपन की शुरुआत 17 सितंबर से हो रही जो 22 सितंबर तक आयोजित होगा। वहीं कोरिया ओपन 24 से 29 सितंबर के बीच आयोजित होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो