अन्य खेल

किरानी जेम्स ने अमरीका में बनाया नया मीट रिकार्ड

जेम्स ने मौजूदा विश्व चैम्पियन
अमरीका के लाशॉन मेरिट की मौजूदगी में यह मीट रिकार्ड कायम किया

Apr 26, 2015 / 06:40 pm

जमील खान

Kirani James

देस मोइंस (अमरीका)। ग्रेनाडा के सुपरस्टार धावक किरानी जेम्स ने ड्रेक रिलेज एथलेटिक्स मीट में 400 मीटर स्पर्धा मे नया मीट रिकार्ड कायम किया। 19 साल के ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता जेम्स ने 44.22 सेकेंड में यह रेस पूरी की।

जेम्स ने मौजूदा विश्व चैम्पियन अमरीका के लाशॉन मेरिट की मौजूदगी में यह मीट रिकार्ड कायम किया। मेरिट 45.27 सेकेंड समय के साथ पांचवें स्थान पर रहे। जेम्स ने इस साल इस स्पर्धा का सबसे तेज समय निकाला।

उन्होंने 1996 में अमरीका के महान धावक माइकल जानसन द्वारा कायम 44.41 सेकेंड के रिकार्ड को भी ध्वस्त किया। साउदी अरब के यूसुफ अहमद मसराही 44.70 सेकेंड समय के साथ दूसरे और बहामास के क्रिस बाउन 44.76 सेकेंड के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

Home / Sports / Other Sports / किरानी जेम्स ने अमरीका में बनाया नया मीट रिकार्ड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.