scriptखेल मंत्री Kiren Rijiju का लक्ष्य, 2028 ओलंपिक में भारत को टॉप-10 देशों में शामिल कराना | Kiren Rijiju aims to include India in top-10 at 2028 Olympics | Patrika News

खेल मंत्री Kiren Rijiju का लक्ष्य, 2028 ओलंपिक में भारत को टॉप-10 देशों में शामिल कराना

locationनई दिल्लीPublished: Jun 13, 2020 08:37:52 pm

Submitted by:

Mazkoor

Kiren Rijiju ने कहा कि उनका लक्ष्य 2028 तक भारत को टॉप-10 ओलंपिक देश में से एक बनाना है। यह लक्ष्य IOA और सभी राष्ट्रीय खेल महासंघों के साथ मिल कर उन्होंने तय किया है।

Kiren Rijiju aims to include India in top-10 at 2028 Olympics

Kiren Rijiju aims to include India in top-10 at 2028 Olympics

नई दिल्ली : भारत के खेलमंत्री किरण रिजिजू (Kiren Rijiju) ने कहा कि उनका लक्ष्य लॉस एंजिलिस ओलिंपिक 2028 (Los angeles olympic 2028) तक भारत को पदक तालिका में टॉप-10 देशों में देखना है। खेल मंत्री ने ये बातें भारत के युवा टेनिस खिलाड़ी मुदित दानी (Mudit Dani) के इंस्टाग्राम कार्यक्रम ‘इन द स्पॉटलाइट’ कही। उन्होंने कहा कि चह यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि स्पर्धाओं में हमारी भागीदारी बढ़े और ओलंपिक में हमारी सफलता दर काफी अधिक होनी चाहिए।

Forbes List 2020 : कमाई में Roger Federer अव्वल, Virat Kohli ने लगाई लंबी छलांग

2028 ओलंपिक के लिए बना रहे हैं रणनीतियां

किरण रिजिजू ने कहा कि उनका लक्ष्य 2028 तक भारत को टॉप-10 ओलंपिक देश में से एक बनाना है। उन्होंने यह लक्ष्य भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) और सभी राष्ट्रीय खेल महासंघों के साथ मिल कर तय किया है। इसके लिए उन्होंने कुछ योजनाओं और रणनीतियों पर भी काम किया है। बता दें कि कोविड-19 (Covid-19) महामारी के कारण टोक्यो ओलिंपिक 2020 (Tokyo Olympic 2020) अगले साल आयोजित होगा। इसके तीन साल बाद 2024 (Perish Olympic) में पेरिस ओलंपिक की मेजबानी करेगा, जबकि 2028 की मेजबानी की अधिकारी लास एंजिलिस को मिला है। रिजिजू ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि 2024 ओलंपिक में भारत बेहतर प्रदर्शन करेगा, लेकिन ज्यादा ध्यान 2028 ओलंपिक पर है।

Earth vs Space Chess Championship : Sergey Karjakin की चालों का जवाब अंतरिक्ष से देंगे Astronauts

हमने शुरू की खेल संस्कृति

किरण रिजिजू ने कहा कि उनके मन में इस बात को लेकर तनिक भी संदेह नहीं है कि 2028 तक हम टॉप-10 में से एक होंगे और 2024 तक, हम बेहतर करेंगे। उन्होंने कहा कि टॉप-10 का लक्ष्य कुछ ऐसा है, जिसे हमें 2028 ओलंपिक तक हासिल करना है। उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को ध्यान में रखकर सरकार पहले से ही कई कार्यक्रम चला रही है। जैसे खेलो इंडिया गेम्स और फिट इंडिया मूवमेंट। रिजिजू ने कहा कि भारत को ओलंपिक में सफल होने की आवश्यकता है। इसीलिए हमने देश में खेल संस्कृति की शुरुआत की हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो