अन्य खेल

जर्मन ग्रां प्रीः क्वालीफाइंग रेस में लुइस हैमिल्टन ने हासिल की पोल पोजिशन

Lewis Hamilton अपने करियर में 87वीं बार पोल पोजिशन हासिल करने में कामयाब हुए हैं।

Jul 28, 2019 / 02:05 pm

Manoj Sharma Sports

जर्मनी। मर्सिडीज के चालक लुइस हैमिल्टन ( Louis Hamilton ) ने जर्मन ग्रां प्री के लिए हुई क्वालीफाइंग रेस में पोल पोजिशन हासिल की है।

मौजूदा वर्ल्ड चैम्पियन ब्रिटेन के हैमिल्टन ने 1:11:767 का समय निकालते हुए पहले पायदान पर रहे। वह अपने करियर में 87वीं बार पोल पोजिशन हासिल करने में कामयाब हुए हैं।

रेड बुल के चालक मार्क वरस्टेपन (1:12:113) दूसरे और मर्सिडीज के ही वाल्टेरी बोटास (1:12:129) तीसरे पायदान पर रहे।

रेस जीतने के बाद हैमिल्टन ने ट्वीट कर कहा, “मैं नहीं जानता कि आज हमने यह कैसे किया। मैं नहीं जानता कि फरारी के चालकों के साथ क्या हुआ।”

कार में खराबी के कारण वेटल और लेरेक ने बीच में छोड़ी रेस-

फरारी के चालक सिबेस्टियन वेटल और चार्ल्स लेरेक दुर्भाग्यशाली रहे कि उन्हें रेस बीच में ही छोड़नी पड़ी। रेस के दौरान दोनों की कार में खराबी आ गई जिसके कारण उन्हें रेस से हटना पड़ा।

वेटल पहले क्वालीफाइंग के पहले क्वार्टर में समय निकालने में कामयाब नहीं रहे और अब रेस की शुरुआत ग्रिड के पीछे से करेंगे।

वेटल ने कहा, “मैं नहीं जानता कि क्या हुआ। टर्बो में कुछ टूट गया था। यह हमारे लिए दुखद है। कार अच्छी लग रही थी और एक बड़ा मौका गंवा दिया।”

Home / Sports / Other Sports / जर्मन ग्रां प्रीः क्वालीफाइंग रेस में लुइस हैमिल्टन ने हासिल की पोल पोजिशन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.