scriptतस्वीरों में देखें, करियर की 200वीं रेस जीतने वाले दुनिया के चौथे ड्राइवर हेमिल्टन | Patrika News
अन्य खेल

तस्वीरों में देखें, करियर की 200वीं रेस जीतने वाले दुनिया के चौथे ड्राइवर हेमिल्टन

8 Photos
7 years ago
1/8
बेल्जियम के स्पा फॉर्मूला-1 ट्रैक पर मर्सिडीज के चालक लुइस हेमिल्टन ने अपने फॉर्मूला-1 करियर की 200वीं रेस में उतरने का जश्न यहां बेल्जियम ग्रांप्री रेस को जीतने के साथ मनाया। वह अपने करियर की 200वीं रेस को जीतने वाले दुनिया के सिर्फ चौथे ड्राइवर बने हैं।
2/8
ये हेमिल्टन के करियर की 58वीं रेस जीत है। इससे पहले हेमिल्टन ने इस रेस में पोल पोजीशन हासिल की थी और इसके बाद रविवार को फाइनल रेस में जीत दर्ज की।
3/8
हेमिल्टन ने इस सीजन की अपनी 5वीं रेस पर कब्जा करते हुए अपने चिर प्रतिद्वंद्वी और फेरारी कार के चालक सेबेस्टियन वेटल से इस जीत को छीन लिया। एक दिन पहले फेरारी के साथ तीन और सीजन का अनुबंध करने वाले वेटल को इस रेस में दूसरा स्थान हासिल हुआ।
4/8
अब ड्राइवर चैंपियनशिप में 213 अंक के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हेमिल्टन पहले नंबर पर चल रहे वेटल के करीब पहुंच गए हैं, जिनके 220 अंक हैं। यह जीत मर्सिडीज-एएमजी सिल्वर ऐरोज की भी संयुक्त अनुबंध में 71वीं जीत है।
5/8
मर्सिडीज ने अब कंस्ट्रक्टर चैंपियनशिप में 392 अंकों के साथ अपनी बड़ी कॉम्पिीटिटर फेरारी पर 44 अंक की बढ़त बना ली है, जिससे उसका चैंपियनशिप जीतने का दावा मजबूत हो गया है। फेरारी के 348 अंक हैं।
6/8
अपनी जीत के बाद एक बयान में 32 साल के ब्रिटिश मूल के चालक हेमिल्टन ने कहा, टीम ने अच्छा काम किया। वेटल ने अच्छी टक्कर दी। हालांकि उन्होंने अपनी टीम मर्सिडीज के अधिकारियों को चेतावनी भी दी कि फेरारी के पास उनसे कहीं ज्यादा बेहतर इंजन है और आने वाली रेस में ये उनकी पोजिशन को नुकसान पहुंचा सकता है।
7/8
इस रेस में रेड बुल के चालक डेनियल रिकियार्डो को तीसरा, किमी राइकोनेन को चौथा और मर्सिडीज के वेटारी बोटास को पांचवां स्थान हासिल हुआ।
8/8
हेमिल्टन ने शनिवार को क्वालीफाइंग रेस के दौरान 68वीं बार पोल पोजीशन हासिल कर इतिहास भी रचा। उन्होंने पोल पोजीशन हासिल करने में दिग्गज चालक माइकल शूमाकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। उल्लेखनीय है कि शूमाकर साल 2013 में एक रेस के दौरान बुरी तरह से घायल हो गए थे।
loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.