script

शतरंज के बेताज बादशाह मैग्नस कार्लसन ने कहा कि उन्हें क्रिकेट में काफी कुछ सीखना है

locationनई दिल्लीPublished: Nov 25, 2019 10:14:08 pm

इस दिग्गज खिलाड़ी ने कहा कि क्रिकेट के बारे में उन्हें अभी बहुत कुछ सीखना बाकी है।

magnus carlsen

कोलकाता : शतरंज की दुनिया के दो बेताज बादशाह भारत के विश्वनाथन आनंद और नार्वे के मैग्नस कार्लसन ईडेन गार्डेन्स स्टेडियम पर भारत और बांग्लादेश के बीच हुए टेस्ट मैच के दूसरे दिन वहां मौजूद थे। इस मौके पर विश्वनाथन आनंद ने बेल्स बजाकर दूसरे दिन के खेल की शुरुआत की थी। एक मीडिया को दिए गए इंटरव्यू में कार्लसन ने कहा कि उन्हें क्रिकेट के बारे में अभी उन्हें काफी कुछ सीखना है।

कार्लसन ने कहा कि ‘बेवकूफ’ महसूस कर रहा था

कार्लसन ने कहा कि जब आनंद ने घंटी बजाई तब वह वहां खड़ा रहे। इस दौरान वह ‘बेवकूफ’ लग रहे थे। उन्होंने कहा कि उनके लिए यही मैच का सारांश है। इसके बाद उन्होंने फिर पूछा कि क्या मैच खत्म हो गया है या चालू है? जवाब मिलने के बाद उन्होंने कहा कि ओह! अब वहां जाने का कोई मौका नहीं मिलेगा।

कैब सचिव थे साथ

मैच के दिन कार्लसन और आनंद के साथ बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के सचिव अभिषेक डालमिया थे। कार्लसन ने इस दिन कैजुअल ड्रेस पहना था तो आनंद सूट पहनकर आए थे। इस मैच को भारत ने जीता। टीम इंडिया ने बांग्लादेश को एक पारी और 46 रनों से मात दी।

ट्रेंडिंग वीडियो