अन्य खेल

मेवेदर से छीना “फाइट ऑफ द सेंचुरी” के विजेता का ताज

मेवेदर तीन जुलाई तक नियमानुसार करीब 1260 करोड़ रूपये चुकाने में नाकाम रहे जिसके बाद यह फैसला लिया गया

Jul 07, 2015 / 03:20 pm

शक्ति सिंह

floyd mayweather

न्यूयॉर्क। मैनी पेकियाओ को हराकर बॉक्सिंग इतिहास का सबसे बड़ा मुकाबला जीतने वाले अमरीकी बॉक्सर फ्लॉयड मेवेदर से “फाइट ऑफ द सेंचुरी” का ताज छीन गया है। मेवेदर तीन जुलाई तक वर्ल्ड बॉक्सिंग ऑर्गेनाइजेशन(डब्ल्यूबीओ) को नियमानुसार करीब 1260 करोड़ रूपये चुकाने में नाकाम रहे जिसके बाद यह फैसला लिया गया।

टिमोथी ब्रेडली को मिलेगा यह खिताब
अब यह खिताब अमरीका के टिमोथी ब्रेडली को दिया जाएगा जिन्होंने हाल ही में जेसी वरगास को हराया था। डब्ल्यूबीओ ने बयान जारी कर बताया कि, मेवेदर को मुकाबले की मंजूरी फीस के लिए दो लाख डॉलर का भुगतान करना था और जूनियर मिडिलवेट का खिताब छोड़ना था। कोई बॉक्सर मल्टीपल वजन श्रेणी में विश्व खिताब अपने नाम नहीं रख सकता। इसके चलते मेवेदर को बताना था कि वह किस श्रेणी में रहना चाहते थे।

डब्ल्यूबीओ का बयान
बयान में डब्ल्यूबीओ ने आगे कहाकि, कमिटी के पास फ्लॉयड मेवेदर की डब्ल्यूबीओ वेलटरवेट चैंपियन ऑफ द वर्ल्ड के तौर पर पहचान खत्म करने और उनके टाइटल को वापस लेने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है। वे डब्ल्यूबीओ वर्ल्ड चैंपियनशिप कॉन्टेस्ट के नियमों को पूरा करने में नाकाम रहे। उन्हें वजन श्रेणी चुनने के लिए 10 दिन का वक्त और दिया गया है।

मेवेदर के पास दो सप्ताह का समय
दो मई को हुई इस फाइट के जरिए मेवेदर ने 20 करोड़ डॉलर की कमाई की थी। 12 राउंड तक चली इस फाइट में मेवेदर ने फिलीपींस के मैनी पेकियाओ को 7-5 से हराया था। यह उनके कॅरियर की लगातार 48वीं जीत थी। इस मुकाबले को देखने के लिए 16 हजार से ज्यादा स्टेडियम पहुंचे थे। मेवेदर के पास इस फैसले के खिलाफ अपील करने के लिए दो सप्ताह का समय हैं। 

Home / Sports / Other Sports / मेवेदर से छीना “फाइट ऑफ द सेंचुरी” के विजेता का ताज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.