scriptअमित्राजीत घोष ने जीता रैली ऑफ अरुणाचल नाम से मशहूर MRF FMSCI INRC-2018 का राउंड-3 | MRF FMSCI INRC-2018 Round-3: Amittrajit Ghosh and Ashwin Naik won | Patrika News

अमित्राजीत घोष ने जीता रैली ऑफ अरुणाचल नाम से मशहूर MRF FMSCI INRC-2018 का राउंड-3

locationनई दिल्लीPublished: Nov 05, 2018 08:57:57 pm

Submitted by:

Prabhanshu Ranjan

अमित्राजीत घोष ने रैली आॅफ अरुणाचल नाम से मशहूर एमआरएफ एफएमएससीआई आईएनआरसी-2018 का राउंड-3 का खिताब जीत लिया।

racing

अमित्राजीत घोष ने जीता रैली ऑफ अरुणाचल नाम से मशहूर MRF FMSCI INRC-2018 का राउंड-3

नई दिल्ली। टीम महेंद्रा एडवेंचर के अमित्राजीत घोष ने उठापटक से भरपूर दिन के बाद रविवार को रैली आॅफ अरुणाचल नाम से मशहूर एमआरएफ एफएमएससीआई आईएनआरसी-2018 का राउंड-3 का खिताब जीत लिया। रेस के पहले दिन शनिवार को शानदार फाइटबैक दिखाने वाले घोष नौवें से तीसरे स्थान पर पहुंचे। इसका कारण यह भी रहा कि ओवरनाइट लीडर गौरव गिल छठे स्टेज के दौरान अपनी कार में खराबी के कारण रेस से बाहर हो गए। घोष ने तीन स्टेजेज में सावधानी से ड्राइविंग की और एसएस5 में दूसरे स्थान पर रहे। एसएस6 में वह तीसरे रहे और एसएस7 में दूसरा स्थान हासिल किया। उनका कुल समय 00.57.33.6 रहा।

घोष का समय आईएनआसरी2 के विजेता फाल्गुना उर्स और श्रीकांत से 5.9 सेकेंड बेहतर रहा और इस कारण वे विजेता घोष किए गए। शनिवार को गिल को चुनौती देने वाले स्नैप रेसिंग टीम के उर्स और श्रीकांत के लिए दूसरा दिन उपयोगी नहीं रहा। इस टीम ने दो बार चौथा और एक बार पांचवां स्थान हासिल किया।

फाल्गुना ने हालांकि इस प्रदर्शन के आधार पर आईएनआरसी-2 का खिताब अपने नाम किया। पूर्व चैम्पियन कर्णा कादूर ने अपने सहचालक पीवीएस मूर्ति के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। कादूर ने एसएस6 में दूसरा स्थान पाया और एसएस7 में पहले स्थान पर रहे लेकिन इसके बावजूद वह दूसरे स्थान पर ही आ सके।

अर्का मोटरस्पोर्ट्स टीम के कादूर के साथी चालक राहुल कांथराज ने अपने सहचालक विवेक भट्ट के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। आईएनआरसी-3 में सुहेम कबीर को अपने साथी चालक जीवारथिनम के साथ खराब दिन का सामना करना पड़ा। इसमें टीम चैम्पियंस के डीन मास्कारेनहास ने अपने सहचालक श्रुप्था पाडीवाल के साथ पहला स्थान पाया जहबकि फाल्कन मोटरस्पोर्ट्स के अरूर विक्रम राव ने सहचालक सौमाया एजी के साथ दूसरा स्थान पाया। फुर्पा सेरिंग ने चाव तिख्ता के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

परिणाम :
आईएनआरसी
1. अमित्राजीत घोष-अश्विन नाइाक (टीम महिंद्रा एडवेंचर; 00: 57: 33.6)
2. फाल्गुना उर्स-श्रीकांत (स्नैप रेसिंग; 00: 57: 39.5)
3. डीन मास्कारेनहास-श्रुप्ता पदवाल (टीम चैंपियंस; 00: 57: 57.7)

आईएनआरसी-1
1. अमित्राजीत घोष-अश्विन नायक (टीम महिंद्रा एडवेंचर; 00: 57: 33.6) 2. लोकेश गौड़ा-वेणु रमेश कुमार (टीम चैंपियंस; 01: 07: 20.8)

आईएनआरसी 2
1. फाल्गुना उर्स- श्रीकांत (स्नैप रेसिंग; 00: 57: 39.5)
2. कर्णा कादूर / पीवीएस मूर्ति (अर्का मोटरस्पोर्ट्स; 00: 58: 37.0)
3. राहुल कांथराज / विवेक वाई भट्ट (अर्का मोटरस्पोर्ट्स; 00: 58: 55.2)

आईएनआरसी-3
1. डीन मास्करेनहास-श्रुप्था पाडवाल (टीम चैंपियंस; 00: 57: 57.7)
2. अरुर विक्रम राव-सोमैया एजी (फाल्कन मोटरस्पोर्ट्स; 01: 05: 17.0)
3. फुर्पा सेरिंग-चाव तिक्था (फुर्पा त्सरिंग; 01: 14: 57.9)

एफएमएससीआई 2 डब्ल्यूडी कप
1. आदित केसी-अर्जुन एसएसबी (टीम चैंपियंस; 01: 01: 20.0)
2. रक्षिथ अय्यर-सागर मल्लप्पा (रक्षिथ अय्यर; 01: 10: 54.4)

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो