scriptNational Sports Award 2020 : चयन समिति में Virendra Sehwag समेत इन दिग्गजों को किया गया शामिल | National Sports Award 2020 Virendra sehwag is in selection committee | Patrika News

National Sports Award 2020 : चयन समिति में Virendra Sehwag समेत इन दिग्गजों को किया गया शामिल

locationनई दिल्लीPublished: Jul 31, 2020 07:28:01 pm

Submitted by:

Mazkoor

इन दिग्गजों के अलावा Dronacharya Award के प्रतिभागियों को चुनने के लिए चेयरपर्सन ऐसे दो अतिरिक्त सदस्यों चयन समिति में जगह देंगे, जिन्होंने द्रोणाचार्य अवार्ड जीता हो।

virendra_sehwag_is_in_selection_committee.jpg

Virendra sehwag is in selection committee

नई दिल्ली : टीम इंडिया (Team India) के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Cricketer Virendra Sewag), भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान और शानदार मिडफील्डर सरदार सिंह (Hockey Player Sardar Singh) और रियो पैरालम्पिक खेलों में जैवेलीन थ्रो इवेंट में रजत पदक जीतने वाली दीपा मलिक (Olympic medalist Para athlete Deepa Malik) इस साल दिए जाने वाले राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के लिए खिलाड़ियों का चयन करेंगे। खेल मंत्रालय ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी देते हुए कहा बताया कि इन तीनों दिग्गज खिलाड़ियों को इस साल राष्ट्रीय खेल पुरस्कार की चयन समिति में शामिल किया गया है। चयन समिति में पूर्व टेबल टेनिस खिलाड़ी मोनालिसा बरुआ (Table Tennis Player Monalisa Barua) और पूर्व मुक्केबाज वेंकटेश देवराजन (Boxer Venkatesh Devrajan) के नाम भी शामिल हैं। इस समिति की अध्यक्षता सर्वोच्च न्यायालय के अवकाश प्राप्त न्यायाधीश मुकुंदकम शर्मा (Retired Supreme Court Justice Mukundakam Sharma) करेंगे।

Wasim Akram ने IPL को बताया विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट लीग, BCCI की भी तारीफ की

इन पुरस्कारों के लिए करेंगे चयन

ये समिति राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड (Rajeev Gandhi Khel Ratna Award), द्रोणाचार्य अवार्ड (Dronacharya Award), अर्जुन अवार्ड (Arjun Award), ध्यानचंद अवार्ड (Dhayanchand Award), राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार और मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्रॉफी-2020 (Maulana Abul Kalam Azad Trophy 2020) के लिए खिलाड़ियों का चयन करेगी।

Sourav Ganguly के पहले कोच Ashok Mustafi का निधन, Avishek Dalmiya बोले- क्रिकेट उनका योगदान याद रखेगा

समिति में इन्हें भी दी गई है जगह

इस समिति में इन खिलाड़ियों और पूर्व न्यायधीश के अलावा खेल मंत्रालय क ओर से साई के महानिदेशक संदीप प्रधान, संयुक्त सचिव (खेल विकास) एलएस सिंह, टारगेट ओलम्पिक पोडियम स्कीम (TOPS) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमांडर राजेश राजागोपालन का नाम शामिल हैं। इसके अलावा खेल कमेंटेटर मनीष वाटाविया और पत्रकार अलोक सिन्हा तथा नीरू भाटिया को भी जगह दी गई है। इसके अलावा द्रोणाचार्य अवार्ड के प्रतिभागियों को चुनने के लिए चेयरपर्सन ऐसे दो अतिरिक्त सदस्यों चयन समिति में जगह देंगे, जिन्होंने द्रोणाचार्य अवार्ड जीता हो।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो