scriptभारत में एलीट बास्केटबॉल ट्रेनिंग सेंटर खोलेगा एनबीए | NBA announces plan to launch elite basketball training center in india | Patrika News

भारत में एलीट बास्केटबॉल ट्रेनिंग सेंटर खोलेगा एनबीए

Published: Nov 23, 2016 02:49:00 am

द नेशनल बॉस्केटबाल एसोसिएशन (एनबीए) ने मंगलवार को ये घोषणा की कि वो दिल्ली एनसीआर में अपना पहला ट्रेनिंग सेंटर खोलने जा रहा है।

NBA

NBA

मुंबई। एनबीए का ये दुनिया में पांचवा एलीट ट्रेनिंग सेंटर होगा, जो अप्रैल 2017 में दिल्ली में खुलेगा।
एनबीए इस माहल के अंत में 24 बच्चों की खोज शुरू करेगा, जिनको चुननने के बाद उन्हें स्कॉलरशिप और ट्रेनिंग दी जाएगी। फरवरी 2017 तक बच्चों का चयन कर लिया जाएगा।


एनबीए के वाइस प्रेसीजेंड ब्रुक्स मीक ने कहा कि हम भारत में खेल को प्रोत्साहित करने के लिए मौजूद हैं। एनबीए एकेडमी का भारत में खुलना बताता है कि ये मार्केट में ये सबसे बेहतर कदम उठाया गया है। ये एकेडमी टॉप पुरूष और महिला प्रतिभागियों को भारत में वर्ल्ड क्लास कोचिंग और ट्रेनिंग के साथ तैयार करेगी।


एनबीए इंडिया के मै​नेजिंग डायरेक्टर यानिक्क कोलाको ने बताया कि एनबीए एकेडमी भारत नई जेनरेशन बॉस्केटबॉल में तैयार करेगी। सिम भुल्लर और सतनाम सिंह की ही तरह कई युवा बॉस्केटबाल खिलाड़ी भारत में मौजूद हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो