scriptभारत के सिम भुल्लर ने रचा इतिहास, NBA के लिए हुए साइन | NBA: Sim Bhullar to become its first player of Indian descent | Patrika News

भारत के सिम भुल्लर ने रचा इतिहास, NBA के लिए हुए साइन

Published: Apr 03, 2015 01:50:00 pm

सात फीट पांच इंच लंबे भुल्लर भारतीय मूल के पहले एनबीए खिलाड़ी बन गए हैं

नई दिल्ली। भारतीय मूल के सिम भुल्लर को एनबीए की फ्रेंचाइजी सेके्रमेंटो किंग्स ने रेनो बिगहॉन्र्स से 10 दिन के अनुबंध पर साइन किया है। इसके साथ ही सात फीट पांच इंच लंबे भुल्लर भारतीय मूल के पहले एनबीए खिलाड़ी बन गए हैं।

पंजाबी माता-पिता के 21 वर्षीय सिम न्यू मैक्सिको स्टेट यूनिवर्सिटी की टीम में सेंटर की भूमिका निभाते रहे हैं। गत वर्ष ही उन्हें अनुबंधित किया गया था, लेकिन खेलने का मौका अब मिला है। ब्लीचर रिपोर्ट के डेनियल ओब्रायन का मानना है कि भुल्लर दूसरी टीमों के लिए एक दु:स्वप्न से कम नहीं हैं, क्योंकि वे बॉल को ज्यादातर समय अपने पास ही रखते हैं। उनके ब्लॉक भी शानदार हैं।

लीग में शानदार प्रदर्शन
भुल्लर का अभी 10.8 प्वाइंट्स, 8.8 रीबाउंड्स और 3.8 ब्लॉक प्रति गेम का औसत है, जोकि उनके लीग में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन में से एक है। उन्होंने 73 फीसदी शॉट्स को प्वाइंट्स में भी बदला है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो