scriptNEWS BALL: विश्व कप में भारत और न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल मुकाबला, एक क्लिक में देखिए खेल जगत की 10 बड़ी खबरें | News Ball: watch top 10 Sports news of 09 July | Patrika News

NEWS BALL: विश्व कप में भारत और न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल मुकाबला, एक क्लिक में देखिए खेल जगत की 10 बड़ी खबरें

locationनई दिल्लीPublished: Jul 09, 2019 07:22:09 pm

Submitted by:

Kapil Tiwari

वर्ल्ड कप क्रिकेट 2019 ( world cup cricket 2019 ) में भारतीय टीम ( Team India ) और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मैच जारी है।

NEWS BALL

NEWS BALL: विश्व कप में भारत और न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल मुकाबला जारी, एक क्लिक में देखिए खेल जगत की 10 बड़ी खबरें

1-भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मैच जारी

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ( Kane Williamson ) ने 67 रन बनाए

बारिश के कारण 46.1 ओवर में रूका मैच, स्कोर 211/5

रॉस टेलर 67 रन के स्कोर पर नाबाद लौटे
भुवी, बुमराह, पांड्या, चहल, जडेजा को मिला 1-1 विकेट

2-पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ( Yuvraj Singh ) का बड़ा बयान

IPL में किसी भी फ्रेंचाइजी मैं जम नहीं पाया – युवी
खिताब जीत चुकी SRH का हिस्सा रह चुके हैं युवराज

2019 में मुंबई इंडियंस की टीम से भी खेले युवराज सिंह

2011 की विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे हैं युवी
3-सेमीफाइनल मुकाबले से पहले जो रूट का बड़ा बयान

इंग्लैंड को मात देना आस्ट्रेलिया के लिए मुश्किल होगा-रूट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा – रूट

AUS से हार के बाद संकट में फंस गई थी इंग्लैंड की टीम
भारत, NZ के खिलाफ जीतकर सेमी में पहुंचा इंग्लैंड

4-युवराज सिंह के पिता के निशाने पर धोनी

धोनी के लिए अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया

अंबाती रायडू के संन्‍यास के फैसले से दुखी
रायडू ने काफी जल्‍दबाजी में फैसला लिया

रायडू से संन्यास से वापस आने की अपील की

‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने विश्व कप 2019 में रचा इतिहास, दोहरे शतकों के हैं बादशाह

5-विंडीज क्रिकेट ने ऐलन, पूरन, थॉमस को दी खुशखबरी
तीनों खिलाड़ियों को केंद्रीय अनुबंध में शामिल किया

वेस्टइंडीज की विश्व कप टीम में शामिल थे तीनों खिलाड़ी

जॉन कैम्पबेल को भी पहली बार टेस्ट अनुबंध मिला

विश्व कप 2019 में विंडीज टीम का खराब रहा है प्रदर्शन
6-फेडरर ने विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई

इटली के मैटयो बेरेटिनी को 6-1, 6-2, 6-2 से हराया

सेंटर कोर्ट पर मुकाबला 1 घंटे और 14 मिनट तक चला

17वीं बार विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया
फेडरर ने आठ बार इस प्रतियोगिता का खिताब जीता

7-सेरेना विलियम्स पर लगा 10,000 डॉलर का जुर्माना

ऑल इंग्लैंड क्लब ने सरेना विलियम्स पर जुर्माना लगाया

टेनिस कोर्ट को नुकसान पहुंचान के लिए लगाया जुर्माना
टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले हुई थी घटना

कार्ला सुआरेज को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं सरेना

8-नेमार के खिलाफ कार्रवाई करेगा फ्रेंच क्लब पीएसजी

2019-20 सीजन से पहले के ट्रेनिंग सेशन में नहीं पहुंचे नेमार
ब्राजील के खिलाड़ी को सोमवार को ट्रेनिंग पर पहुंचना था

ब्राजील के लिए कोपा अमेरिका में भी नहीं खेले नेमार

ब्राजील ने पेरू को 3-1 से मात देकर खिताब जीता

IND vs NZ: बारिश से रद्द हुआ मैच तो विश्व कप के फाइनल में पहुंच जाएगी टीम इंडिया
9-ISL का भारतीय फुटबॉल पर सकारात्मक प्रभाव

AIFF पर क्लबों के साथ दोहरा रवैया अपनाने का आरोप

ISL L क्लबों के लिए खेलते हैं भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी

भारतीय टीम फीफा रैंकिंग में शीर्ष 100 टीमों में शमिल हुई
भारत में फुटबॉल के विकास के लिए हुआ है काम

10-मुक्केबाजी विश्व चैम्पियनशिप के लिए भारत की टीम घोषित

मनीष ने शिवा थापा को हराकर भारतीय दल में स्थान बनाया

एशियाई खेल चैम्पियन अमित पंघल कर रहे हैं टीम का नेतृत्व
स्वर्ण जीतने से पंघल टीम में सीधा प्रवेश मिला

कविंदर सिंह, दुर्योधन सिंह नेगी, आशीष भी टीम में शामिल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो