scriptNEWS BALL: आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया नंबर-1 पर कायम, एक क्लिक में देखिए खेल जगत की 10 बड़ी खबरें | News Ball: watch top 10 Sports news of 23 July | Patrika News

NEWS BALL: आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया नंबर-1 पर कायम, एक क्लिक में देखिए खेल जगत की 10 बड़ी खबरें

locationनई दिल्लीPublished: Jul 23, 2019 08:49:42 pm

Submitted by:

Mazkoor

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ( ICC ) द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग ( Test Ranking ) में टीम इंडिया ( Team India ) नंबर-1 पर कायम है।

NEWS BALL
1-इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ( ICC ) ने टेस्ट रैंकिंग जारी की

ICC टेस्ट रैंकिंग में भारत और कोहली की बादशाहत कायम

922 अंकों के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं विराट कोहली ( Virat Kohli )
913 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बने हैं विलियमसन

881 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं चेतेश्वर पुजारा


2-टीम इंडिया के लिए अबूझ पहेली बनी चार नंबर पर बैटिंग

WC में चोटों से और विकराल हुई चार नंबर की समस्या
धवन के चोटिल होने के बाद विजय शंकर को 4 नंबर पर भेजा

चार नंबर पर असफल रहे ऑलराउंडर विजय शंकर

वेस्टइंडीज दौरे पर भी चार नंबर पर जारी रहेंगे प्रयोग


3-पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलन बॉर्डर का बड़ा बयान
एशेज के लिए अपने सर्वश्रेष्ठ छह बल्लेबाजों को चुने AUS

एक अगस्त से बर्मिघम में खेला जाएगा एशेज का पहला मैच

शीर्ष-3 बल्लेबाज बाएं हाथ के हैं जो कोई बुरी बात नहीं – बॉर्डर
विकेटकीपर-बल्लेबाज मैथ्यू वेड को भी मिले मौका

टीम इंडिया के लिए अबूझ पहेली बना चार नंबर पर बल्लेबाजी

4-जेम्स एंडरसन आयरलैंड के साथ होने वाले लॉर्ड्स टेस्ट से बाहर

चोट के कारण बुधवार से शुरू होने जा रहे टेस्ट मैच से बाहर
एंडरसन का एशेज सीरीज के पहले मैच में भी खेलना तय नहीं

लैंकाशायर के लिए खेलते हुए चोटिल हुए जेम्स एंडरसन

जिमी को लेकर कोई भी खतरा नहीं लेना चाहता है टीम प्रबंधन

5-‘न्यूजीलैंडर ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड में नामित होने पर बोले स्टोक्स

विलियम्सन हैं ‘न्यूजीलैंडर ऑफ द ईयर’ अवार्ड के हकदार – स्टोक्स

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन जैसे दिग्गजों को मिले अवॉर्ड
बेन स्टोक्स ने न्यूजीलैंडर ऑफ द ईयर अवार्ड लेने से मना किया

न्यूजीलैंडर ऑफ द ईयर’ के लिए नामित होने पर खुशी भी जताई


6-बांग्लादेश के साथ पहले मैच के बाद वनडे से संन्यास लेंगे लासिथ मलिंगा ( Lasith Malinga )
मलिंगा ने अपनी पत्नी की फेसबुक पेज पर वीडियो पोस्ट किया

अपने प्रशंसकों से मैच देखने के लिए स्टेडियम में आने का अनुरोध

श्रीलंका के कप्तान करुणारत्ने ने संन्यास लेने की पुष्टि की
AUS में होने वाले टी-20 WC में खेलने की जताई थी इच्छा

टीम इंडिया के खिलाफ सीरीज के लिए विंडीज टीम में इन दिग्गजों की हुई वापसी


7- टाइटंस के खिलाफ विजयी आगाज दबंग दिल्ली का लक्ष्य
पिछले सीजन में दिल्ली की टीम ने किया था अच्छा प्रदर्शन

पिछले सीजन में दंबग दिल्ली ने छह में से पांच मैच जीते थे

7वें सीजन में नए कप्तान के साथ उतर रही हैं अधिकतर टीमें
दिल्ली ने अपने पुराने कप्तान नरवाल पर ही भरोसा जताया


8-FIFA WC क्वालीफायर की मेजबानी कर सकता है गुवाहाटी

ओमान के खिलाफ इंदिरा गांधी स्टेडियम में हो सकता है मैच

WC क्वालीफायर के लिए भारतीय फुटबाल टीम को ग्रुप-ई में रखा
ग्रुप में ओमान, कतर, अफगानिस्तान और बांग्लादेश भी शामिल

AFC के अधिकारी जल्द ही आयोजन स्थल का निरीक्षण करेंगे


9-एंड्रेस इनिएस्टा को ला-लीगा ने अपना आइकन चुना

ला-लीगा अध्यक्ष जेवियर तेबास ने फैसले पर खुशी जताई
ला-लीगा का प्रतिनिधित्व करने के लिए एंड्रेस उपयुक्त चेहरा

दुनियाभर में स्पेनिश लीग को प्रमोट करना चाहता है स्पेन

समारोह में पूर्व साथी खिलाड़ी सैमयूल एटो भी मौजूद रहे


10-ब्राजील महिला फुटबाल टीम के कोच बर्खास्त
WC में हार के कारण ओसवाल्डो आल्वरेज की कुर्सी गई

CBFजल्द से जल्द नए कोच की तलाश में जुटा

सिंतबर 2017 में दूसरी बार टीम के मुख्य कोच बने थे

ब्राजील को लगातार 9 मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो