scriptNEWS BALL: पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका दिया 309 रन का लक्ष्य, एक क्लिक में देखिए खेल जगत की 10 बड़ी खबरें | News Ball: watch top 10 Sports news of 23 June | Patrika News

NEWS BALL: पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका दिया 309 रन का लक्ष्य, एक क्लिक में देखिए खेल जगत की 10 बड़ी खबरें

locationनई दिल्लीPublished: Jun 23, 2019 07:06:13 pm

Submitted by:

Kapil Tiwari

पाकिस्तानी टीम ( Pakistan Team ) ने दक्षिण अफ्रीका ( South Africa Team ) को 309 रन का लक्ष्य दिया है। हैरिस सोहेल ने 89 रन की आक्रामक पारी खेली।

Pakistan vs South africa

NEWS BALL: पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका दिया 309 रन का लक्ष्य, एक क्लिक में देखिए खेल जगत की 10 बड़ी खबरें

1- पाक ने दक्षिण अफ्रीकी टीम ( South africa team ) को दिया 309 रन का लक्ष्य

हैरिस सोहेल ने खेली 89 रन की आक्रामक पारी

बाबर आजम ( Babar Azam) ने खेली 69 रन की अच्छी पारी
इमान उल हक-फकर ने खेलीं 44-44 रन की पारियां

इमरान ताहिर और लुंगी एनगीडी को मिले 2-2 विकेट

2- विराट कोहली ( Virat Kohli ) ने अफगानिस्तान के खिलाफ जीत को जरूरी बताया
कहा- मैच में कुछ भी हमारी योजना के अनुसार नहीं हो रहा था
कप्तान विराट ने मोहम्मद शमी की जमकर तारीफ की
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी प्रशंसा की
खराब बल्लेबाजी के लिए पिच को जिम्मेदार ठहराया

3- विंडीज पर जीत के साथ अंक तालिका में टॉप पर पहुंचे किवी
रोमांचक मैच में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को हराया
ब्रैथबेट के शतक के बाद भी हारी वेस्टइंडीज की टीम
अफगान पर जीत के साथ भारत पहुंचा तीसरे स्थान पर
शनिवार को भारत ने अफगानिस्तान को हराया था
मोहम्मद शमी ने अपनी हैट्रिक का श्रेय महेंद्र सिंह धोनी और जसप्रीत बुमराह को दिया

4- ICC ने कप्तान विराट कोहली पर लगाया जुर्माना
विराट कोहली के खाते में एक डिमेरिट अंक जोड़ा
भारतीय कप्तान को आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया
विराट को अनावश्यक अपील करने का दोषी पाया
अफगान पारी के 29वें ओवर में की थी आक्रामक अपील

5- पूर्व क्रिकेटरों पर जमकर बरसे सरफराज अहमद ( Sarfraj Ahmed )
खुद को खुदा समझने लगे हैं पाक के पूर्व क्रिकेटर
टीवी पर विशेषज्ञ के रूप में जुड़े हुए हैं पूर्व क्रिकेटर
पाक के पूर्व क्रिकेटर हमें खिलाड़ी ही नहीं मानते
अख्तर ने सरफराज को कप्तानी से हटाने की मांग की थी


6- सोमवार को विश्व कप में बांग्लादेश-अफगानिस्तान का मैच
पहली जीत के लिए बांग्लादेश से भिड़ेगा अफगानिस्तान
साउथेम्प्टन के रोज बाउल मैदान पर खेला जाएगा मुकाबला
शनिवार को भारत से रोमांचक मुकाबले में हारा अफगानिस्तान
अफगान के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने किया अच्छा प्रदर्शन

7- महिला हॉकी में भारतीय टीम ने जीता खिताब
जापान को हराकर FIH वीमेंस सीरीज टूर्नामेंट जीता
फाइनल मैच में भारतीय टीम ने जापान को हराया
सेमीफाइनल में शनिवार को चिली को 4-2 से हराया था
भारत ने ओलंपिक क्वालिफायर के लिए किया क्वालिफाई
विराट कोहली ने भारत के लिए रोमांचक जीत को जरूरी बताया

8- दुनिया के नम्बर-1 रेसलर बजरंग पूनिया का बयान
हालिया रैंकिंग को लेकर बजरंग ने खुशी जताई
ओलंपिक में देश के लिए ज्यादा से ज्यादा पदक जीतना चाहता हूं
रेसलर बजरंग ने कहा- मेरे लिए रैंकिंग मायने नहीं रखती
UWW की ताजा रैकिंग में भारत के 15 रेसलर शामिल


9-इक्वेस्ट्रियन प्रीमियर लीग के कार्यक्रम का ऐलान
29 जून से बेंगलूरु में लीग का 10वां संस्करण होगा
घुड़सवारी लीग में देश की शीर्ष 20 टीमों के बीच होगा मुकाबला
ईपीएल के 10वें संस्करण में 40 से 50 घुड़सवार हिस्सा लेंगे
प्रीमियर लीग की पुरस्कार राशि 10 लाख रुपए है

10-स्पेन के दिग्गज स्ट्राइकर फर्नाडो टॉरेस का बड़ा बयान
टॉरेस ने भविष्य में कोच या मैनेजर बनने की इच्छा जताई

जापान के क्लब सेगान तोसू के लिए खेल रहे हैं टॉरेस

विसेल कोबे क्लब के खिलाफ 23 अगस्त को खेलेंगे अंतिम मैच
एटलेटिको मेड्रिड, लिवरपूल, चेल्सी और एसी मिलान से खेले टॉरेस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो