अन्य खेल

NEWS BALL: शाकिब अल हसन ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक क्लिक में देखें खेल जगत की 10 बड़ी खबरें

बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने विश्व कप में पूरे किए हजार रन। विश्व कप में ही हजार रन और 25 विकेट लेने वाले विश्व के दूसरे खिलाड़ी बने। शाकिब से पहले श्रीलंका के सनथ जयसूर्या भी कर चुके हैं ये कारनामा।

नई दिल्लीJun 24, 2019 / 11:57 pm

Manoj Sharma Sports

1.

शाकिब अल हसन ने क्रिकेट विश्व कप में पूरे किए हजार रन

विश्व कप में 1000 रन बनाने वाले पहले बांग्लादेशी खिलाड़ी बने शाकिब

WC में 1000 रन और 25 विकेट लेने वाले विश्व के दूसरे खिलाड़ी बने शाकिब

शाकिब से पहले श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी सनथ जयसूर्या भी कर चुके हैं कारनामा

शाकिब ने अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में हासिल की उपलब्धि

2.

बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के सामने रखा 263 रनों का लक्ष्य

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए 262/7

शाकिब अल हसन और मुशफिकुर रहीम ने लगाया अर्धशतक

अफगानिस्तान के लिए मुजीब उर रहमान ने लिए तीन विकेट

विश्व कप में बने रहने के लिए बांग्लादेश के लिए जीत जरूरी

3.

जेसन रॉय हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते नहीं खेलेंगे अगला मैच

जेसन को वेस्ट इंडीज के खिलाफ मैच में लगी थी चोट

जेसन के स्थान पर जेम्स विंस टीम में शामिल

इंग्लिश पारी की शुरुआत कर सकते हैं विंस

30 मई को भारत के खिलाफ मैच से पहले फिट हो सकते हैं जेसन

4.

हर प्लेटफॉर्म पर हिट है भारत-पाकिस्तान मैच

वर्ल्ड कप में 16 जून को खेला गया था मुकाबला

हॉटस्टार पर 10 करोड़ लोगों ने देखा भारत-पाक मैच

मैच के दिन ट्विटर पर हुए 29 लाख से ज्यादा ट्वीट

भारत ने पाक को 89 रनों से दी थी शिकस्त

5.

साउथ अफ्रीकी कप्तान फाफ डू प्लेसिस का बयान

वर्ल्ड कप से इतनी जल्दी बाहर होने से पूरी टीम दुखी

हम काबिलियत के साथ न्याय नहीं कर सके- प्लेसिस

हमनें गेंद के साथ अच्छा प्रदर्शन नहीं किया- प्लेसिस

पिछले मैच में पाकिस्तान से हारी साउथ अफ्रीकी टीम

6.

जर्मनी के पूर्व टेनिस स्टार बोरिस बेकर के सितारे गर्दिश में

भारी कर्ज के बोझ तले दबे हुए हैं बोरिस बेकर

ट्रॉफी और स्मृति चिन्ह बेचकर चुकाएंगे उधारी

बोरिस दो साल पहले ही खुद को कर चुके हैं दिवालिया घोषित

नीलामी के बाद भी नहीं चुका पाएंगे उधारी, लाखों पाउंड का है कर्ज

7.

कोपा अमेरिका फुटबॉल कप में अर्जेंटीना पहुंचा अंतिम आठ में

ग्रुप-बी से दूसरे स्थान पर रहकर तय किया यह सफर

ग्रुप के अपने अंतिम मैच में कतर को 2-0 से हराया

कतर की फुटबॉल टीम एएफसी एशिया चैम्पियन है

अर्जेंटीना क्वार्टर फाइनल में वेनेजुएला से भिड़ेगा

8.

टेनिस की ताजा एटीपी और डब्लूटीए रैंकिंग जारी

नोवाक जोकोविक ने अपना पहला स्थान बरकरार रखा

पुरुषों की रैंकिंग में टॉप-10 में नहीं हुआ कोई बदलाव

महिलाओं में एशले बार्टी बनीं टेनिस की महारानी

जापान की नाओमी ओसाका को पछाड़कर टॉप पर पहुंची

9.

पांचवीं फॉरेस्ट कप 2019 में भारतीय मुक्केबाजों का शानदार प्रदर्शन

भारत की जूनियर महिला मुक्केबाजों ने जीते सात पदक

पांच मुक्केबाजों ने स्वर्ण पदक जीते तो दो को मिला रजत

इस टूर्नामेंट के लिए भारत ने 13 सदस्यीय दल भेजा था

भारत को चुना गया टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम

10.

विश्व कप में पाक के खराब प्रदर्शन पर मिस्बाह ने टीम को कोसा

मिस्बाह उल हक ने टीम चयन पर उठाए सवाल

मिस्बाह ने शाहीन आफरीदी के चयन पर उठाए सवाल

मोहम्मद हसनैन को नहीं मौके देने से भी हैं नाराज

शाहीन और हसनैन इंग्लैंड दौरे पर भी थे टीम में

Home / Sports / Other Sports / NEWS BALL: शाकिब अल हसन ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक क्लिक में देखें खेल जगत की 10 बड़ी खबरें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.