scriptNEWS BALL: ट्रेनिंग के लिए पैराशूट रेजिमेंट के साथ जुड़े धोनी, एक क्लिक में देखिए खेल जगत की 10 बड़ी खबरें | News Ball: watch top 10 Sports news of 25 July | Patrika News

NEWS BALL: ट्रेनिंग के लिए पैराशूट रेजिमेंट के साथ जुड़े धोनी, एक क्लिक में देखिए खेल जगत की 10 बड़ी खबरें

locationनई दिल्लीPublished: Jul 25, 2019 06:56:39 pm

Submitted by:

Mazkoor

टीम इंडिया ( Team India) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ( Mahendra singh dhoni ) दो महीने की ट्रेनिंग के लिए पैराशूट रेजिमेंट के साथ जुड़ गह हैं।

news Ball
1- ICC अध्यक्ष मनोहर को आम्रपाली से मिला विवादित पेमेंट

आम्रपाली ग्रुप के सीएमडी अनिल शर्मा ने भेजे थे पैसे

शशांक मनोहर के खाते में 36 लाख रुपये ट्रांसफर किए थे

सुप्रीम कोर्ट ने पैसे के ट्रांसफर को गलत करार दिया
आम्रपाली ने शशांक मनोहर को दिया फ्लैट बायर्स का पैसा

2-ट्रेनिंग के लिए पैराशूट रेजिमेंट के साथ जुड़े धोनी

2 महीने पैराशूट रेजिमेंट के साथ रहेंगे महेंद्र सिंह धोनी ( Mahendra Singh Dhoni )
बेंगलुरू में है सेना की पैराशूट रेजिमेंट का हेडक्वार्टर

रेजिमेंट के साथ समय नहीं बिता पा रहे थे धोनी

युवाओं में सेना को लेकर जागरुकता फैलाना चाहते हैं धोनी

3.भारतीय टीम ( Team India ) की जर्सी से हटेगा Oppo का नाम
चान की मोबाइल निर्माता कंपनी है Oppo
टीम की जर्सी पर लिखा जाएगा भारतीय कंपनी BYJU’S का नाम
BCCI ने Oppo से ढाई साल पहले किया था करार
मार्च 2017 में हुआ था बीसीसीआई का Oppo से करार

4-एक टीम में खेलेंगे भारत, पाक और बांग्लादेश के क्रिकेटर्स

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टी-20 मैच कराने की बनाई योजना

संस्‍थापक शेख मुजीबुर रहमान की जन्‍म शताब्‍दी पर होगा मैच

एशिया-11 और वर्ल्ड-11 में खेले जाएंगे T-20 मैच
सबसे बेहतरीन क्रिकेटर्स को एक साथ लाने की कोशिश

भारतीय टीम पर खराब खेलने का आरोप लगाने के मामले में नपे बासित अली, PCB ने कोचिंग स्टाफ से हटाया


5-विनोद कांबली ने गांगुली के बयान पर जताई असहमति
वेस्टइंडीज दौरे के लिए वनडे टीम के चयन को सही बताया

फॉर्मेट के हिसाब से खिलाड़ी खिलाने से होगा फायदा

चेतेश्वर पुजारा और रोहित शर्मा का दिया उदाहरण

टीम के चयन को सभी को खुश करने का मौका न बनाए

6-विश्व कप में पाकिस्तान के प्रदर्शन की समीक्षा होगी

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाया था पाक

पीसीबी की क्रिकेट समिति दो अगस्त को समीक्षा करेगी

महिला क्रिकेट टीम के प्रदर्शन की भी होगी समीक्षा
U-16 और U-19 टीमों के प्रदर्शन की भी समीक्षा होगी

सौरव गांगुली के बयान पर बोले सचिन के दोस्त विनोद कांबली


7-पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दिया बासित अली को झटका

विश्व कप के दौरान भारतीय टीम को लेकर की थी टिप्पणी
बासित अली को पीसीबी का कर्मचारी मानने से किया इनकार

जूनियर सिलेक्शन कमिटी के अध्यक्ष थे बासित अली

हरभजन सिंह ने बासित अली पर साधा था निशाना

8. इमाम उल हक पर लगे मी-टू के आरोप
एक लड़की ने सोशल मीडिया पर शेयर की फोटोज
कई लड़कियों से अवैध संबंध होने के लगाए आरोप
पीसीबी कर सकती है इमाम उल हक पर कार्रवाई
वर्ल्ड कप में इमाम उल हक ने किया था अच्छा प्रदर्शन
9-लॉडर्स में इंग्लैंड और आयरलैंड की बीच टेस्ट मैच जारी

पहली पारी में इंग्लैंड की टीम 85 रन पर सिमटी

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने बनाए 207 रन

मैच की तीसरी पारी में इंग्लैंड की अच्छी शुरूआत
आयरलैंड के तेज गेंदबाज टिम मुर्ताघ ने लिए पांच विकेट

10-ओलंपिक टेस्ट इवेंट के लिए हॉकी टीम का ऐलान
हॉकी इंडिया ने 18 सदस्यीय भारतीय पुरुष ऐलान किया

भारत नये कप्तान हरमीत सिंह के नेतृत्व में मैदान पर उतरेगा

मनप्रीत सिंह, पीआर श्रीजेश और सुरेंद्र लाकड़ा को आराम दिया

आशीष टोप्नो और शमशेर सिंह को भारतीय टीम में मौका
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो