scriptNEWS BALL: वेस्टइंडीज के खिलाफ खेल सकते हैं भुवनेश्वर कुमार, एक क्लिक में देखिए खेल जगत की 10 बड़ी खबरें | News Ball: watch top 10 Sports news of 25 June | Patrika News

NEWS BALL: वेस्टइंडीज के खिलाफ खेल सकते हैं भुवनेश्वर कुमार, एक क्लिक में देखिए खेल जगत की 10 बड़ी खबरें

locationनई दिल्लीPublished: Jun 25, 2019 07:32:42 pm

Submitted by:

Kapil Tiwari

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ( Bhuvneshwar Kumar ) जल्द फिट हो सकते हैं। भुवी ने आज 30-35 मिनट तक नेट्स में अभ्यास किया।

world cup cricket 2019

NEWS BALL: टीम इंडिया के फैंस के लिए अच्‌छी खबर, जल्द फिट हो सकते हैं भुवनेश्वर कुमार, एक क्लिक में देखिए खेल जगत की 10 बड़ी खबरें

1- ऑस्ट्रेलिया ने इग्लैंड को दिया 286 रन का लक्ष्य

कप्तान एरोन फिंच ने शानदार शतक जमाया

डेविड वॉर्नर ने खेली 53 रन की पारी

स्मिथ ने 38 और ख्वाजा ने 23 रन की पारी खेली
मैक्सवेल ने 12 रन और एलेक्स कैरी ने 38 रन बाए

2-भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक अच्छी खबर

भुवनेश्वर कुमार ने फुल रन अप के साथ गेंदबाजी नहीं की

वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में खेलने पर स्थिति साफ नहीं
गुरूवार को ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर होगा मुकाबला

भुवी ने पूरा अभ्यास फीजियो पैट्रिक के मार्गदर्शन में किया

3-आलोचना करने पर सचिन पर भड़के धोनी के फैंस

95-100 तक पहुंचने के लिए 20 गेंदें खेलते थे सचिन तेंदुलकर ( Sachin Tendulkar )
सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर पर भी निशाना साधा

सचिन ने धोनी की धीमी पारी पर जताई थी निराशा

धोनी ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेली थी धीमी पारी

World Cup Record: जयसूर्या के बाद ये रिकॉर्ड बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने शाकिब
4-विश्व कप 2019 में डेविड वार्नर ( David Warner ) के 500 रन पूरे

डेविड वार्नर ने इंग्लैंड के खिलाफ 53 रन की पारी

शतक और तीन फिफ्टी जमा चुके हैं वार्नर
इस विश्व कप में वार्नर ने खेली है उच्चतम पारी (166)

फिंच, शाकिब, रोहित, विलियमसन, रूट ने भी जमाये 2-2 शतक

5-विश्व कप में बुधवार को पाक-न्यूजीलैंड का मुकाबला

एजबेस्टन में होगा पाक और न्यूजीलैंड का मैच
विश्व कप में बने रहने के लिए पाक के लिए जीत जरूरी

पाक ने इंग्लैंड और द. अफ्रीका के खिलाफ जीते हैं मैच

पाक को हैरिस सोहेल और बाबर आजम से रहेगी उम्मीद
6-पाक के मुख्य कोच मिकी आर्थर का चौकाने वाला बयान

भारत के खिलाफ हार के बाद मैंने आत्यहत्या के बारे में सोचा

लोगों और मीडिया के दबाव के कारण आया ऐसा विचार
हार के बाद पूरी रात सो नहीं सके टीम के सभी खिलाड़ी

छह मैचों के बाद पाक के अंक तालिका में हैं पांच अंक

Brian Lara को कल मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी
7-सीने में दर्द की शिकायत के बाद लारा अस्पताल में भर्ती

लारा को मुंबई में स्थित ग्लोबल हास्पिटल में भर्ती कराया

लारा के भर्ती होने को लेकर अस्पताल से नहीं आया बयान
क्रिकेट एक्सपर्ट की भूमिका अदा कर रहे हैं ब्रायन लारा

लारा ने 131 टेस्ट मैचों में बनाए हैं 11953 रन

8-बर्मिघम राष्ट्रमंडल खेलों के बहिष्कार पर बोले खेलमंत्री

खेलों के बहिष्कार का फैसला IOA अकेला नहीं ले सकता
इतने बड़े फैसले के लिए जरूरी होगी सरकार की मंजूरी

मंत्री ने कहा कि खेल मंत्रालय आईओए से बात करेगा

आईओए ने राष्ट्रमंडल खेल के बहिष्कार की दी है धमकी

9-मुंबई में होने वाले प्रशिक्षण शिविर से पहले बोले इगोर स्टीमाक
शिविर में बॉल पोजीशन को बेहतर बनाने पर होगा टीम का ध्यान

इंटरकॉन्टिनेंटल कप की तैयारियों को लेकर हो रहा है शिविर

नये कोच इगोर स्टीमाक ने शिविर को टीम के लिए जरूरी बताया
किंग्स कप में तीसरे स्थान पर रही थी भारतीय हॉकी टीम

10- महिला फुटबॉल विश्व कप ( Women’s Football World Cup ) में अमरीका ने स्पेन को हराया

स्पेन की फुटबॉल टीम को 2-1 से पराजित किया
जीत से साथ ही अमरीका क्वार्टर फाइनल में पहुंचा

अमरीका के लिए पेनल्टी पर मेगन रपीनो ने गोल किया

जेनिफर हेरमोसो के गोल से स्पेश ने की वापसी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो