scriptNEWS BALL: बीसीसीआई के दखल के बाद अमरीका ने मोहम्मद शमी को वीजा दिया, एक क्लिक में देखिए खेल जगत की 10 बड़ी खबरें | News Ball: watch top 10 Sports news of 27 July | Patrika News

NEWS BALL: बीसीसीआई के दखल के बाद अमरीका ने मोहम्मद शमी को वीजा दिया, एक क्लिक में देखिए खेल जगत की 10 बड़ी खबरें

locationनई दिल्लीPublished: Jul 27, 2019 07:51:55 pm

Submitted by:

Mazkoor

बीसीसीआई ( BCCI ) के दखल के बाद अमरीका ने भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी ( Mohamed Shami ) को वीजा दें दिया है।
 
 
 
 

NEWS BALL
1. BCCI के दखल के बाद मोहम्मद शमी को मिला USA का वीजा
अमरीका ने मोहम्मद शमी ( Mohamed Shami ) को वीजा देने से किया था इनकार

घरेलू हिंसा का केस होने की वजह से नहीं मिल रहा था वीजा
बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी ने दिया मामले में दखल
वेस्टइंडीज टूर के लिए 29 जुलाई को अमरीका रवाना होंगे शमी

2. ऑस्ट्रेलिया टीम के चयन पर दिग्गजों ने उठाया सवाल
वॉ और वॉर्न टीम में विकेटकीपर कैरी को देखना चाहते थे
टेलर ने बर्न्स, पैटरसन को टीम में न शामिल करने पर जताई निराशा
एशेज सीरीज के लिए टिम पेन को बनाया गया है कप्तान
टीम में पेन, मैथ्यू वेड और बेनक्रॉफ्ट समेत तीन विकेटकीपर

3. वसीम अकरम ( Wasim Akram ) ने मोहम्मद आमिर के संन्यास पर जताई निराशा
27 साल के आमिर ने टेस्ट क्रिकेट से लिया है संन्यास
अकरम ने कहा- इतनी जल्दी संन्यास नहीं लेना चाहिए था
कहा- 27-28 की उम्र में कोई खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ देता है
इस उम्र में संन्यास लेना उनकी नजर में चकित करने वाला है
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की नई पहल, समर्थक बताएं टीम की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट जीत


4-भारतीय क्रिकेटरों ने मलिंगा को दी शुभकामनाएं

सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने की मलिंगा की तारीफ

लसिथ मलिंगा को मैन विनर खिलाड़ी बताया
सचिन तेंदुलकर ने भी मलिंगा को बधाई दी

जसप्रीत बुमराह ने भी लसिथ मलिंगा को दी बधाई

5-लसिथ मलिंगा ( Lasith Malinga ) के संन्यास पर आईसीसी की बड़ी भूल

ट्वीट में पेश किए एकदिवसीय क्रिकेट के गलत आंकड़े
आंकड़ों में मलिंगा के अंतिम मैच को नहीं किया शामिल

गलती का पता चलने पर आईसीसी ने ट्वीट को हटाया

बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद मलिंगा ने संन्यास लिया

लसिथ मलिंगा के संन्यास पर आईसीसी की बड़ी भूल, ट्वीट में पेश किए गलत आकड़े
6-पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ( PCB ) की नई मुहिम

समर्थकों से सर्वश्रेष्ठ टेस्ट जीत चुनने को कहा

सर्वश्रेष्ठ टेस्ट जीत चुनने के लिए शुरू हुए वोटिंग

26 से 29 जुलाई के बीच वोटिंग कर सकेंगे समर्थक
भारत के खिलाफ यादगार टेस्ट जीतों को भी चुना

7-BCCI ने 37 साल बाद चंडीगढ़ को दिया क्रिकेट एसो. का दर्जा
अब घरेलू टूर्नामेंट में अलग से खेलेगी चंडीगढ़ की टीम
दिल्ली के बाद एसो. पाने वाला दूसरा यूनियन टेरिओटरी बना चंडीगढ़
अंडर-14, अंडर-16, अंडर-19 और अंडर-23 में खेलेगी चंडीगढ़ की टीम
रणजी ट्रॉफी खेलने पर बीसीसीआई अगले कुछ दिन में लेगा फैसला
8.वेस्टइंडीज ए के खिलाफ इंडिया ए जीत की दहलीज पर
पहला टेस्ट मैच जीतने के लिए चाहिए अब 68 रन
तीसरे दिन इंडिया ए का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 29 रन
शाहबाज नदीम ने दूसरी पारी में भी लिए 5 विकेट
मोहम्मद सिराज ने 3 खिलाड़ियों को किया आउट
9-जोकोविच और जुआन मार्टिन डेल पोट्रो रोजर्स कप में नहीं खेलेंगे
जोकोविच ने विंबलडन की थकान से उबरने के लिए लिया फैसला
डेल पोट्रो के घुटने में है चोट, 22 जून को कराई थी सर्जरी
विश्व रैंकिंग में जोकोविच पहले स्थान पर, पोट्रो 12वें पायदान पर
नोवाक जोकोविच चार बार जीत चुके हैं रोजर्स कप
10-जापान ओपन में खत्म हुई भारतीय चुनौती
सेमीफाइनल में हारे भारत के साईं प्रणीत
केन्तो मोमोता ने सीधे सेटों में 21-18, 21-12 से हराया
पीवी सिंधु पहले ही हो गई थीं क्वार्टर फाइनल से बाहर
पीवी सिंधु को अकाने यामागुची ने दी थी मात
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो