scriptNEWS BALL: विश्व कप में पाकिस्तान और अफगानिस्तान का मुकाबला, एक क्लिक में देखिए खेल जगत की 10 बड़ी खबरें | News Ball: watch top 10 Sports news of 29 June | Patrika News

NEWS BALL: विश्व कप में पाकिस्तान और अफगानिस्तान का मुकाबला, एक क्लिक में देखिए खेल जगत की 10 बड़ी खबरें

locationनई दिल्लीPublished: Jun 29, 2019 07:15:52 pm

Submitted by:

Kapil Tiwari

विश्व कप क्रिकेट 2019 ( world cup cricket 2019 ) में पाकिस्तान की टीम ( Pakistan Team) और अफगानिस्तान का मुकाबला जारी है

NEWS BALL

NEWS BALL: विश्व कप में पाकिस्तान और अफगानिस्तान का मुकाबला, एक क्लिक में देखिए खेल जगत की 10 बड़ी खबरें

1- विश्व कप 2019 ( world cup cricket 2019 ) में पाक और अफगानिस्तान का मुकाबला

अफगानिस्तान ने पाक को दिया 228 रन का लक्ष्य

असगर और नजीबुल्लाह ने खेलीं 42-42 रन की पारियां
ओपनिंग बल्लेबाज रहमत शाह ने 35 रन बनाए

पाकिस्तान के लिए शाहीन अफ्रीदी ने 4 विकेट झटके

2-विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड का मैच जारी
जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचना चाहेगी न्यूजीलैंड
पिछले मैच में पाक से हार गई थी न्यूजीलैंड की टीम
पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुका है ऑस्ट्रेलिया
विश्व कप में सिर्फ भारत से हारा है ऑस्ट्रेलिया

3-क्रिकेट फैंस के उत्पात से टीम इंडिया ( Team India ) परेशान
बिना इजाजत खिलाड़ियों के परिजनों के फोटो खींचे
होटल की लॉबी में शराब पीकर मचाया हंगामा
होटल स्टॉफ ने तीनों क्रिकेट फैंस को समझाया
स्टॉफ ने कहा, दोबारा नहीं होगी ऐसी घटना

4-पीटरसन ने की विजय शंकर ( Vijay Shankar ) को टीम में रखने की अपील
इंग्लैंड के खिलाफ मैच जिता सकते हैं विजय शंकर
विश्व कप के 3 मैचों में अच्छा नहीं रहा शंकर का प्रदर्शन
रविवार के मैच में शंकर को टीम से बाहर करने की संभावना
बड़े टूर्नामेंट के लिए ऋषभ पंत को अभी सीखने की जरूरत
विश्व कप क्रिकेट : विराट कोहली ने दिए संकेत, इंग्लैंड के खिलाफ भी खेलेंगे विजय शंकर

5-ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी डीन जोंस का बड़ा बयान
धोनी नम्बर-4 पर खेलने के लिए सबसे उपयुक्त बल्लेबाज
विजय शंकर इस क्रम पर खेलने के लिए सहीं नहीं
जोंस ने रवींद्र जडेजा को भी खिलाए जाने की वकालत की
धीमी पिचों पर एक स्पिनर के तौर पर जडेजा उपयोगी होंगे

6-बर्मिघम में विराट के विकेट पर मोइन की नजर
मोइन अली ने विराट के विकेट को महत्वपूर्ण बताया
विराट का काम रन बनाना, मेरा काम आउट करना
मोइन ने विराट कोहली को छह बार आउट किया
भारत के खिलाफ इंग्लैंड को हर हाल में चाहिए जीत

7-बुधवार को विश्व कप में भारत-इंग्लैंड का मुकाबला
बर्मिघम के एजबेस्टन पर खेला जाएगा मैच
भारत-इंग्लैंड का मुकाबला तीन बजे से शुरू होगा
इंग्लैंड के लिए मैच में हर हाल में जीत जरूरी
विश्व कप में एक भी मैच नहीं हारी है भारतीय टीम

टीम इंडिया की परेशानी का सबब बने तीन उत्पाती क्रिकेट प्रशंसक
8-सोने की नहीं है FIH प्रो लीग की ट्रॉफी
7 किलो की ट्रॉफी पर चढ़ाई गई है सोने की परत
एफआईएच ने आज ट्रॉफी का अनावरण किया
FIH प्रो लीग के लिए छात्रों ने डिजाइन की है ट्रॉफी
एम्सटर्डम में आयोजन हो रही है FIH प्रो लीग

9-महिला फुटबाल विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचा USA
क्वार्टर फाइनल में अमरीका ने फ्रांस को 2-1 से हराया
अमरीका के लिए मेगान रापीनो ने दोनों गोल किए
अमरीकी टीम ने 2015 के बाद तीन बार खिताब जीता
फ्रांस के लिए एकमात्र गोल वेंडी रेनॉड ने किया


10- कोपा अमेरिका 2019 के सेमीफाइनल में पहुंचा चिली
कोलम्बिया को पेनाल्टी शूटआउट में 5-4 से हराया
स्टार खिलाड़ी एलेक्सिस सांचेज के दो गोलों से जीता चिली
कोलम्बिया के डिफेंडर टेसिलो ने टीम का 5वां प्रयास बेकार किया
मैच में चिली के दो गोल वीडियो एसिस्टेंट रेफरी ने नकारे
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो