कश्यप और मुग्धा ने सिंगापुुर ओपन के मुख्य ड्रॉ में बनाई जगह
कश्यप ने पहले राउंड में मलेशिया के वेई को हराया।
दूसरे राउंड में जापान के इगाराशि को हराया कश्यप ने।
मुग्धा को अगले मैच में मिलेगी कठिन चुनौती।

सिंगापुर। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप और मुग्धा अग्रे ने सिंगापुर ओपन के मुख्य ड्रॉ में जगह बना ली है। दोनों ने ही मंगलवार को खेले अपने-अपने एकल क्वालिफिकेशन मुकाबले जीतकर खुद को सुरक्षित किया।
कश्यप ने क्वालीफिकेशन के पहले राउंड में मलेशिया के चीएम जुन वेई को तीन सेटों तक चले मुकाबले में 21-5, 14-21, 21-17 से हराया। कश्यप ने यह मुकाबला 54 मिनट में अपने नाम किया। बैडमिंटन वर्ल्ड रैंकिंग में 42वें नंबर के खिलाड़ी कश्यप ने इस जीत के साथ ही वेई के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 2-1 का कर लिया है।
दूसरे राउंड में इगाराशि को हराया-
वहीं दूसरे राउंड में भी कश्यप का जलवा बरकरार रहा यहां उन्होंने जापान के यू इगाराशि को तीन सेटों तक चले मुकाबले में 15-21, 21-16, 22-20 से हराया। भारतीय खिलाड़ी ने यह मुकाबला 59 मिनट में अपने नाम किया। वर्ल्ड रैंकिंग में 54वें नंबर को इगाराशि के खिलाफ कश्यप का करियर रिकॉर्ड 1-1 का हो गया है।
अब रासमस गेमसे से अगला मुकाबला-
मुख्य ड्रॉ के पहले राउंड में कश्यप का सामना वर्ल्ड नंबर-28 डेनमार्क के रासमस गेमसे से होगा, जिनके खिलाफ उनका 1-2 का रिकॉर्ड है।
महिला वर्ग में भारत की मुग्धा अग्रे ने अपने क्वालीफिकेशन मैच में अमेरिका के लॉरेन लेम को तीन सेटों तक चले मुकाबले में 16-21, 21-14, 21-15 से मात दी। मुग्धा ने यह मुकाबला 44 मिनट में अपने नाम किया।
मुख्य ड्रॉ के पहले राउंड में मुग्धा को कठिन चुनौती का सामना करना पड़ेगा। यहां उनके सामने होंगी थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग। दोनों खिलाड़ी पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ मुकाबले में उतरेंगी।
खेल समाचार (Sports News)से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, टेनिस के हर अपडेट. IPL 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE IPL 2019 Match Score अपडेट तथा IPL Match Schedule के लिए Download करें patrika Hindi News App.
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Other Sports News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi