script

कोरोना की वजह से पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी की मौत, एक हफ्ते पहले आया था टेस्ट पॉजिटिव

locationनई दिल्लीPublished: Mar 30, 2020 01:51:10 pm

Submitted by:

Kapil Tiwari

Highlight
– आजम खान का कोरोना टेस्ट पिछले हफ्ते ही पॉजिटिव पाया गया था
– बीते शनिवार को उनका निधन हो गया

pak2.jpg

लंदन। कोरोना वायरस की वजह से पाकिस्तानी मूल के स्क्वैश खिलाड़ी आजम खान की मौत हो गई है। 95 साल के आजम खान का पिछले सप्ताह कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था और शनिवार को लंदन के ईलिंग अस्पताल में उनका निधन हो गया। आजम के निधन की जानकारी उनके बेटे ने दी।

लगातार चार बार ब्रिटिश ओपन का खिताब जीत चुके थे आजम

आपको बता दें कि आजम को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्क्वैश खिलाड़ियों में गिना जाता था। उन्होंने 1959 से 1962 तक लगातार चार बार ब्रिटिश ओपन का खिताब भी जीता था।

60 के दशक में शिफ्ट हुए थे इंग्लैंड

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 60 के दशक में ब्रिटेन में स्थानांतिरत हुए आजम दशकों तक स्क्वैश में राज करने वाले खानवंश का हिस्सा थे। उन्हें इस खेल के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में गिना जाता है। उन्होंने 1962 में सबसे मुश्किल अमेरिका ओपन भी अपने नाम किया था।

बेटे की मौत के बाद छोड़ा था खेलना

चोट और 1962 में हुई बेटे की मौत के बाद हालांकि उन्होंने खेलना छोड़ दिया था। दो साल बाद वह अपनी चोट से उबरे लेकिन अपने बेटे की मौत के सदमे से नहीं उबर पाए। उनके बड़े भाई हाशिम खान ब्रिटिश ओपन जीतने वाले पाकिस्तान के पहले खिलाड़ी थे। उन्होंने 1951 में यह खिताब जीता था।

ट्रेंडिंग वीडियो