scriptCondom Challenge VIDEO:10 बातें जो आप पूछने में झिझकते होंगे! | #CondomChallenge: What it is about and why you should pay attention to it | Patrika News

Condom Challenge VIDEO:10 बातें जो आप पूछने में झिझकते होंगे!

Published: Dec 03, 2015 11:22:00 am

क्या होता है कंडोम चैलेंज? क्यों यूथ है इसका दीवाना? ‘1 Dec वर्ल्ड एड्स डे’ पर जानें सब कुछ केवल यहां पर।


इंटरनेट एक एेसी जगह जहां रोज नित नए ट्रैंड सामने आते हैं। इस फेहरिस्त में नया नाम कंडोम चैलेंज का जुड़ा है जिसके लिए यूथ में काफी दीवानगी देखने को मिल रही है।

आपको याद होगा कुछ समय पहले आइस बकेट चैलेंज सोशल मीडिया पर ट्रैंड कर रहा था जिसमें लोग बर्फीले ठंडे पानी से भरी बाल्टी अपने सिर पर उड़ेल लेते थे। नेताआें से लेकर अभिनेताआें ने इसे खुद परफाॅर्म किया आैर सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड किए।

एएलएस नामक बीमारी के बारे में अवेयरनेस फैलाने के लिए शुरु हुए आइस बकेट चैलेंज की तर्ज पर अब कंडोम चैलेंज भी शुरू किया गया है।

condom challenge

कंडोम चैलेंज यूथ में ‘सेफ सैक्स’ प्रमोट करने के उद्देश्य से बनाया गया है।

Video: सुरक्षित यौन संबंध के लिए ड्यूरेक्स ने लाॅन्च किया #Condom emoji

यूथ में कंडोम चैलेंज को लेकर गजब की उत्सुकता है।

condom challenge

इसके टास्क में लोग पानी से भरा कंडोम अपने युवा दोस्तों के सिर पर डालते नजर आते हैं।

यह दिखाता है कि कंडोम कितना ड्यूरेबल होता है

साथ ही ये मैसेज देता है कि लोगों को अनप्रोटेक्टेड सेक्सुअल एक्टिविटीज से दूर रहना चाहिए।

condom challenge

कंडोम चैलेंज को जोश नामक एक इंग्लिश मैन ने ट्विटर पर 16 नवंबर को शुरू किया था।

कंडोम चैलेंज के जन्मदाता जोश के ट्विटर हैंडल @xyns पर 9 हजार रिट्वीट हुए आैर इतनी ही बार वह फेवरेट रहा।

कंडोम चैलेंज के आॅफिशियल ट्विटर अकाउंट को 40 हजार लोग फाॅलो कर रहे हैं। हजारों की तादाद में यूथ ने इस चैलेंज में भाग लिया आैर अपने वीडियो पोस्ट किए हैं।

condom challenge

कंडोम चैलेंज को यूथ का सपोर्ट दिखाता है कि वे अनप्रोटेक्टेड सैक्स को सपोर्ट नहीं करते हैं।

आज 1 दिसंबर को दुनिया भर में वर्ल्ड एड्स डे के रुप में मनाया जाता है।

कंडोम चैलेंज का वीडियो



ट्रेंडिंग वीडियो