scriptParis Olympics 2024 में हॉकी सेमीफाइनल का शेड्यूल घोषित, इस देश से होगी भारत की भिड़ंत, जानें कब खेला जाएगा मुकाबला | Paris Olympics 2024 Hockey Semi Final Schedule india vs germany in 2nd semis hockey know full details | Patrika News
अन्य खेल

Paris Olympics 2024 में हॉकी सेमीफाइनल का शेड्यूल घोषित, इस देश से होगी भारत की भिड़ंत, जानें कब खेला जाएगा मुकाबला

Paris Olympics 2024 Hockey Semi Final Schedule: पेरिस ओलंपिक सेमीफाइनल का शेड्यूल घोषित कर दिया गया है। दूसरे सेमीफाइनल में भारत का सामना जर्मनी से होगा तो पहला सेमीफाइलन स्पेन और नीदरलैंड्स के बीच खेला जाएगा। आइये जानते ये मुकाबले कब खेले जाएंगे?

नई दिल्लीAug 05, 2024 / 10:23 am

lokesh verma

India vs Germany Olympics Hockey Semifinal
Paris Olympics 2024 Hockey Semi Final Schedule: पेरिस ओलंपिक 2024 के पुरुष हॉकी के सेमीफाइनल इवेंट्स का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला टोक्यो ओलंपिक की कांस्‍य पदक विजेता जर्मनी और भारत के बीच खेला जाएगा। वहीं, इससे पहले सेमीफाइनल के पहले मुकाबले में स्पेन और नीदरलैंड्स की टीमें आमने सामने होंगी। इस बार ओलंपिक में सबसे खास बात ये है कि 1980 के बाद पहली बार ऑस्‍ट्रेलिया और बेल्जियम की टीमें ओलंपिक सेमीफाइनल नहीं खेलेंगी, क्योंकि दोनों ही टीम क्वार्टर फाइनल हारकर बाहर हो चुकी हैं। ज्ञात हो कि कि पिछले ओलंपिक में बेल्जियम ने गोल्ड तो ऑस्ट्रेलिया ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था।

जानें कब होगी भारत और जर्मनी की भिड़ंत

भारत और जर्मनी के बीच पेरिस ओलंपिक 2024 हॉकी दूसरा सेमीफाइनल मैच भारतीय समयानुसार, रात 10.30 बजे से शुरू होगा। वहीं पहला सेमीफाइनल नीदरलैंड्स और स्पेन के बीच शाम साढ़े 5 बजे शुरू होगा। भारतीय हॉकी टीम की निगाहें 1980 के बाद एक बार फिर ओलंपिक फाइनल में जगह बनाने पर टिकी होंगी।
यह भी पढ़ें

नोवाक जोकोविच ने युवा कार्लोस अल्कारेज को हराकर रचा इतिहास, पहली बार जीता ओलंपिक गोल्ड

हॉकी में भारत ने जीते अब तक 8 गोल्‍ड मेडल

यहां बता दें हॉकी में भारत ने अब तक कुल 12 ओलंपिक मेडल अपने नाम किए हैं, जिसमें 8 गोल्ड शामिल है। भारत ओलंपिक में आखिरी बार गोल्ड मेडल 1980 में जीता था। उसके बाद से भारतीय हॉकी टीम फाइनल में पहुंचने में सफल नहीं हो सकी है।

Hindi News/ Sports / Other Sports / Paris Olympics 2024 में हॉकी सेमीफाइनल का शेड्यूल घोषित, इस देश से होगी भारत की भिड़ंत, जानें कब खेला जाएगा मुकाबला

ट्रेंडिंग वीडियो