ये भारतीय एथलीट मेडल जीतने से चूके
1. मनु भाकर – दो इवेंट में दो कांस्य जीतने वाली मनु भाकर 25 मीटर पिस्टल चौथे नंबर पर रहीं। 2. अर्जुन बाबूता 10 मीटर एयर राइफल में चौथे नंबर पर रहे। 3. तीरंदाजी मिश्रित टीम इवेंट में धीरज और अंकिता चौथे नंबर पर रहे। 4. स्कीट मिश्रित टीम इवेंट में माहेश्वरी और अनंतजीत चौथे नंबर पर रहे। 5. लक्ष्य सेन बैडमिंटन इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल मैच हारने के बाद चौथे नंबर पर रहे।
6. निशा दहिया चोट के कारण हार गईं। 7. सात्विक-चिराग अप्रत्याशित रूप से क्वार्टर फाइनल में हार गए। 8. विनेश फोगट फाइनल से वजन के चलते अयोग्य घोषित कर दिया गया। 9. मीराबाई चानू भारोत्तोलन में चौथे नंबर पर रहीं। उन्होंने कुल 199 किग्रा वजन उठाया, जबकि तीसरे स्थान पर रहने वाली खिलाड़ी ने 200 किग्रा वजन उठाया, वह सिर्फ 1 किलोग्राम वजन से चूक गईं। इवेंट के बाद चानू ने बताया कि वह पीरियड से थीं और तीसरा दिन होने के चलते वह परेशानी महसूस कर रही थीं।
10. निशांत देव रेफरी/जजों की गलती का शिकार हुए। सबको साफ नजर आ रहा था की वह जीते हैं, लेकिन जजों ने उनके पक्ष में निर्णय नहीं दिया।