गुजरात के लिए गुमान सिंह ने 12 अंक लिए जबकि हिमांशु ने 6 अंक जुटाए। इसी तरह बंगाल के लिए मनिंदर सिंह (11) ने लंबे समय बाद सुपर-10 लगाया जबकि नितेश ने डिफेंस से 6 और फजल अतराचली ने चार अंक लिए। इस जीत के साथ गुजरात अंक तालिका में 11वें से 10वें स्थान पर आ गई है। कप्तान गुमान ने तीसरे मिनट में सुपर रेड के साथ गुजरात को 5-1 की लीड दिला दी थी। अगली रेड पर हालांकि फजल ने परतीक को बाहर किया औऱ फिर नितिन ने डू ओर डाई रेड पर दो अंक ले स्कोर 4-5 कर दिया। बंगाल ने इसके बाद लगातार दो अंक लेकर स्कोर बराबर कर गुजरात के लिए सुपर टैकल आन कर दिया।
इस बीच हिमांशु ने मनिंदर को सुपर टैकल कर स्कोर 8-6 कर दिया। फिर हिमांशु ने डू ओर डाई रेड पर दो अंक लेकर फासला 4 का कर दिया। 10 मिनट बाद गुजरात 11-6 से आगे थे। ब्रेक के बाद बंगाल ने एक के मुकाबले चार अंक लेकर वापसी की राह पकड़ी। फिर नितिन ने प्रियांक को आउट कर गुजरात को आलआउट की ओर धकेला। मनिंदर गए औऱ मोहित का शिकार कर गुजरात को आलआउट कर स्कोर 15-15 कर दिया। आलइन के बाद मनिंदर ने दो अंक ले पहली बार बंगाल को दो अंक की लीड दिला दी। गुजरात ने हालांकि जल्द स्कोर बराबर कर दिया।
बंगाल ने इसके बाद हालांकि लगातार दो अंक लेकर 20-19 स्कोर पर पाला बदला। हाफटाइम के बाद मनिंदर खुद डू ओर डाई रेड पर आए और जीतेंद्र का शिकार किया लेकिन परतीक ने इसी तरह की रेड पर दो अंक लेकर स्कोर 21-21 कर दिया। इस बीच गुजरात ने 24-22 की लीड ले ली। इस बीच बंगाल ने गुमान और परतीक को बाहर कर दिया। अगली रेड पर क्लासिकल टो टच पर मनिंदर ने स्कोर बराबर कर दिया। फिर हिमांशु को लपक मयूर ने बंगाल को 26-25 से आगे कर गुजरात के लिए सुपर टैकल आन कर दिया। नितिन ने हिमांशु का शिकार कर गुजरात को आलआउट की ओर धकेल दिया लेकिन नितिन का सुपर टैकल कर मोनू ने नितिन को सुपर टैकल कर गुजरात को लीड दिला दी।
बंगाल ने हालांकि जल्द ही गुजरात को आलआउट कर 32-29 की लीड ले ली। इसी बीच नितेश ने हाई-5 औऱ मनिंदर ने सुपर-10 पूरा किया। दो मिनट बचे थे और गुजरात ने लगातार दो अंक के साथ स्कोर 33-34 कर दिया। इसके बाद गुमान ने चार के डिफेंस में मयूर का शिकार कर स्कोर बराबर कर दिया। अगली रेड पर हिमांशु ने नितिन को लपक गुजरात को 35-34 से आगे कर किया। बंगाल के सिर्फ दो खिलाड़ी मैट पर थे।
गुजरात के डिफेंस ने स्थानापन्न विश्वास को लपक स्कोर 36-34 किया और फिर आलआउट लेकर 39-34 की लीड ले ली। 30 सेकेंड बचे थे और नितिन ने दो अंक लेकर फिर मैच में रोमांच ला दिया। हिमांशु रेड पर गए और वाकलाइन पार किए बगैर लौट गए। अब स्कोर 37-39 हो गया था औऱ इसी के साथ समय भी समाप्त हो गया। साथ ही गुजरात ने यह मैच दो अंक ले जीत लिया।